लहराया भगवा… गोवा निकाय चुनावों में जीत की ओर भाजपा  

पणजी. ऑनलाइन टीम : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)  अपनी जमीनी जड़ें और गहरी करती जा रही है। बिहार विधानसभा चुनावों में मिली जीत से उत्साहित भाजपा ने हैदराबाद निकाय चुनावों में जोरदार वापसी की। इसके बाद बंगाल फतह की तैयारी है, लेकिन उसके पहले ही गोवा से भी खुशखबरी आ रही है।

गोवा के जिला पंचायत चुनाव की मतगणना अभी जारी है, जहां शनिवार को राज्य के 48 क्षेत्रों में मतदान हुआ था। अब तक घोषित नतीजों में से बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को महज दो और निर्दलीय 5 सीटों पर जीत दर्ज कर चुके हैं। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है।   विश्लेषकों की मानें तो जिला परिषद चुनाव सत्तारूढ़ दल और विपक्ष दोनों के लिए अहम हैं, क्योंकि इसके जरिए 2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजें तय हो सकते हैं।

गोवा जिला परिषद चुनाव में पहली बार सभी बड़ी पार्टियां लड़ रही हैं। (गोवा फारवर्ड पार्टी को छोड़कर) 2015 के चुनाव में बड़ी पार्टी के तौर पर केवल बीजेपी ही लड़ी थी। इस बार के चुनाव में 48 सीटों में से बीजेपी 41 पर लड़ रही है। कांग्रेस ने 37 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे जबकि आप ने 20, एनसीपी और एमजीपी ने 5-5 और राष्ट्रीय समाज पक्ष ने 1 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं।

चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए चिंता पैदा करने वाले हैं। कांग्रेस को उम्मीद थी कि सरकार विरोधी सेंटीमेंट का उन्हें लाभ मिलेगा, लेकिन नतीजे कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। गोवा जिला पंचायत चुनाव सीएम प्रमोद सावंत के लिए एक टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा था। सावंत के नेतृत्व में बीजेपी पहला स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ रही थी। राजस्थान के पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस के लिए अच्छे परिणाम लेकर नहीं आया था। चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बीजेपी के गढ़ में भी नहीं चली। बीजेपी ने एक बार फिर पंचायत चुनाव में अपना परचम लहरा कर अपने किले को सुरक्षित रखने में कामयाबी हासिल की।