मुठा नदी में पानी तो कम हुआ, अब गंदगी और बीमारी फैलने का डर!

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पिछले एक सप्ताह से मुठा नदी में बांधों से छोड़ा जा रहा पानी गुरुवार को कम किया गया, जिससे नदी का पानी का स्तर कम हो गया. पानी का स्तर कम होने से नदी पाट में सभी ओर केवल कपड़ों के टूकड़े, घास और प्लास्टिक का कचरा जगह-जगह पर दिखाई दे रहा है. इस दौरान नदी पाट के बाजू में ढोल-ताशा पथकों ने प्रैक्टिस हेतु बनाए गए शेड ध्वस्त हो गए है.
परिसर में पिछले एक सप्ताह से जोरदार बारिश जारी थी
बांधों के सिंचाई क्षेत्र के साथ शहर और परिसर में पिछले एक सप्ताह से जोरदार बारिश जारी थी. जोरदार बारिश से पुणे शहर को पानी सप्लाई करने वाले खड़कवासला बांधों के प्रोजेक्ट के सभी बांध पानी से लबालब भर गए. जिससे मुठा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. दूसरी ओर पवना और मुलशी बांधों का पानी मुला नदी में लगातार छोड़ा जा रहा है. मुला और मुठा दोनों नदियों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. पानी का स्तर ज्यादा होने से कुछ पुल यातायात के लिए बंद भी रखे गए थे. बांधों में ज्यादा पानी छोड़ने से शहर की कुछ सोसायटियों और झोपड़पट्टियों में पानी घुस गया था. जिससे बाढ़ से प्रभावित नागरिकों को मनपा के स्कूलों और समाज मंदिरों में स्थानांतरित किया गया था.
पानी से भरा हुआ नदी का पाट शुक्रवार को पूरा खुला दिखाई दे रहा था
पिछले दो दिनों से बारिश का जोर कम होने से नदी में छोड़े जाने वाली पानी का विसर्ग कम किया गया था. सिंचाई विभाग ने गुरुवार देर रात खड़कवासला बांध से मुठा नदी में छोड़ा जा रहा पानी लगभग बंद किया. जिससे एक सप्ताह से पानी से भरा हुआ नदी का पाट शुक्रवार को पूरा खुला दिखाई दे रहा था. पानी कम होने के बाद नदी पाट में कचरा, कपड़ों के टूकड़े और प्लास्टिक फंसा हुआ दिखाई दे रहा था. नदी पाट के छोटे-बड़े पेड़, कंपाउंड की जाली और पुलों के किनारों पर कपड़े के टूकड़े और प्लास्टिक फंसा हुआ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा मलबा सड़कों पर जमा दिखाई दे रहा था. पानी की धारा में बहकर आया फर्निचर की सामग्रियां और कबाड़ दिखाई दे रहा है. कुछ जगहों पर लाइट के खंबे उखड़ गए है.
गणेशोत्सव के मद्देनजर शहर में विभिन्न जगहों पर ढोल-ताशा पथकों की प्रैक्टिस जारी है. नदी पाट के बगल में भी पथकों द्वारा प्रैक्टिस हेतु शेड़ बनाए थे. नदी में आयी बाढ़ से कई शेड़ बह गए और कुछ शेड़ों का नुकसान हो गया. पानी कम होने के बाद शेड़ों की मरम्मत का कार्य जारी था.
मनपा की ओर से सफाई कार्य शुरू
इस दौरान नदी पाट का पानी कम होने के तुरंत बाद मनपा प्रशासन द्वारा सफाई का कार्य शुरू किया. बाबा भिड़े पुल से तिलक पुल तक नदी पाट की सड़क के दौरान और पुलों में फंसा कचरा हटाने का कार्य सफाई कर्मचारियों ने किया. सड़क पर जमा कचरा और मिट्टी भी उठाई गई. घोले रोड वार्ड ऑफिस की टीम द्वारा यह कार्य किया गया.