World Cup 2019: वसीम अकरम ने बताया टीम इंडिया की कमजोरी, बोले यहां उठाएगा पाकिस्‍तान फ़ायदा !

लंदन : समाचार ऑनलाइन – इस वर्ल्ड कप भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर सबकी नज़रे बनी हुई है। 16 जून यानि की कल दोनों टीमें आपस में भिड़ेगी। इस बीच पाकिस्‍तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का बयान सामने आया है। अकरम ने भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर को कमजोर बताया है। भारत पाकिस्‍तान के मैच से पहले अकरम ने यह बयान दिया। अकरम ने कहा कि जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो पाकिस्तान के गेंदबाजों को भारत के कमजोर मिडिल ऑर्डर का फायदा उठाना चाहिए। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई कि मोहम्मद आमिर की अगुवाई वाला पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाजी आक्रमण मिडिल ऑर्डर में कमजोरी ढूंढने में सफल रहेगा।

अकरम ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में कहा कि ‘भारत का टॉप ऑर्डर मजबूत है। इसमें सिर्फ विराट कोहली ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा भी है लेकिन मुझे लगता है कि मिडिल ऑर्डर इतना मजबूत नहीं है। पाकिस्तान के गेंदबाजों को इसका फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए।’ अकरम का यह बयान काफी हद तक चौंकाने वाला है क्‍योंकि भारतीय बल्‍लेबाजी के मिडिल ऑर्डर में एमएस धोनी, केदार जाधव और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी हैं। ये लंबे समय से मिडिल ऑर्डर में खेल रहे हैं साथ ही ये तीनों अच्‍छी फॉर्म में भी है।

वसीम अकरम ने आगे कहा कि ‘मोहम्मद आमिर की मौजूदगी से टीम को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने आमिर को टीम से बाहर ही क्यों किया। उनकी मौजूदगी ही काफी अहम है, भले ही वह अपनी टॉप फॉर्म में नहीं हो। वह अब सीनियर गेंदबाज है और मेरा मानना है कि युवाओं का मार्गदर्शन करना उसका काम है।’ बता दें कि आमिर ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में 5 विकेट चटकाए थे।