वाकड़ की तोड़ू कार्रवाई की होगी जांच

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन –  विधानसभा चुनाव के बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में बदले की सियासत शुरू हो गई है। अवैध निर्माणों और अतिक्रमण के खिलाफ तोड़ू कार्रवाई को बदला लेने के लिए हथियार बनाया जा रहा है। इसका उदाहरण वाकड़ में की गई तोड़ू कार्रवाई से मिला है जिसमें दो शेड गिराए गए जबकि अन्य अतिक्रमण को छुआ तक नहीं किया गया। शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे ने इस कार्रवाई को बदले की सियासत बताकर इसकी कड़ी निंदा की है। हालिया छुट्टी से लौटे मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मनपा के सह शहर अभियंता मकरंद निकम को इस कार्रवाई की जांच के आदेश दिये हैं।
मनपा के अतिक्रमण विरोधी विभाग ने चंद दिनों पहले वाकड दत्त मंदिर रोड इलाके में तोडू कार्रवाई की। इसमें केवल बालकृष्ण कलाटे और अजय कलाटे के दो शेडों को ध्वस्त किया गया। जबकि अन्य अतिक्रमण को छुआ तक नहीं गया। इससे यह साफ होता है कि मनपा का अमला सत्तादल के इशारे पर बदले की भावना से तोड़ू कार्रवाई कर रहा है। यह आरोप शिवसेना गुटनेता राहुल कलाटे ने लगाया है। उन्होंने कहा कि, पिंपरी चिंचवड शहर के दृष्टिकोण से अवैध निर्माणकार्य, अतिक्रमण होना उचित नहीं है। मगर तोड़ू कार्रवाई करते समय सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये न कि बदले की भावना से एकाध के निर्माण पर बुलडोजर फिराया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि, कार्रवाई से पहले महाराष्ट्र प्रादेशिक नगर रचना अधिनियम की धारा 1966 के अनुसार नोटिस दी जानी चाहिए। मगर शनिवार की कार्रवाई में मात्र दो शेड हटाना संदेह का दायरा बढ़ा रहा है, यह बताकर राहुल कलाटे इस कार्रवाई की जांच की मांग की है। सोमवार को छुट्टी से लौटे मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने मनपा की कमान संभालने के साथ ही सड़कों पर बने गड्ढे और अस्वच्छता संबन्धी शिकायतों के मद्देनजर पिंपले गुरव, वाकड, कस्पटे बस्ती, पिंपले निलख आदि इलाकों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने मनपा के अतिक्रमण विरोधी विभाग द्वारा वाकड परिसर में की गई तोड़ू कार्रवाई की जांच के आदेश भी दिए। जैसा कि शिवसेना ने आरोप लगाया है कि यह कार्रवाई बदले की भावना से की गई है, इसकी जांच करने और रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं। इस जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं।