IED की तुलना में वोटर आईडी ज्यादा शक्तिशाली : नरेंद्र मोदी 

 
गांधीनगर : समाचार ऑनलाइन – आईईडी आतंकवादियों का हथियार है जबकि वोटर आईडी लोकतंत्र का हथियार है। आईईडीकी तुलना में लोकतंत्र का हथियार वोटर आईडी काफी शक्तिशाली है। लोकसभा चुनाव में गांधीनगर में वोट देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बयान दिया है। उन्होंने इस मौके पर मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की।

मंगलवार को नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के पोलिंग बूथ पर मतदान किया। इसके बाद उन्होंने ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि यह सदी पहले मतदान करने की है। अपना देश दुनिया में श्रेष्ठ लोकतंत्र का उदारहण है। उन्होंने नए मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण  मतदाताओं ने बड़ी सख्या में वोटिंग की है। इसके लिए मैं सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूं। आम लोगों में मतदान को लेकर जागृति और चुनाव का समाचार फ़ैलाने के लिए मैं मीडिया का भी आभार मानता हूं। मैंने लोकसभा के तीसरे चरण में वोटिंग की है। ये मेरा भाग्य है।