Voda-Idea : मोबाइल से कॉल करना अब होगा और मंहगा, प्लान भी होंगे महंगे !

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल वोडाफोन-आइडिया ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम को एक लेटर लिखा है। इस लेटर में कहा गया है कि कंपनी चाहती है कि 35 रुपये प्रति जीबी डेटा रेट फिक्स किया जाए। इतना ही नहीं, यहां यह भी कहा गया है कि मंथली कनेक्शन के लिए मिनिमम चार्ज 50 रुपये कर दिया जाए।

इसका मतलब अब सस्ते डेटा और फ्री कॉलिंग समय खत्म होने के कगार पर है। दरअसल कुछ समय से टेलीकॉम कंपनियां नुकसान में हैं। सभी कंपनियों ने कुछ समय पहले ही अनलिमिटेड ऑफ नेट कॉलिंग खत्म करके नए प्लान जारी कर दिए हैं। वोडाफोन-आइडिया के इच्छा अनुसार 35 रुपये प्रति जीबी और  मिनिमम चार्ज 50 रुपये ये रेट मौजूदा डेटा टैरिफ के मुकाबले 7 गुना ज्यादा है।

बता दें कि मौजूदा समय में 1GB मोबाइल डेटा के लिए लगभग 4 से 5 रुपये देने पड़ते है। इसके अलावा वोडाफोन-आइडिया ने नए रेट को 1 अप्रैल 2020 से लागू करने की सिफारिश की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वोडाफोन-आइडिया चाहता है कि आउटगोइंग कॉल्स के लिए मिनिमम 6 पैसे प्रति मिनट का रेट फिक्स किया जाए। जानकारों की मानें तो अगर वोडाफोन-आइडिया की ये सिफारिश मान ली जाती है तो कस्टमर्स को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि अगर वोडाफोन-आइडिया ने टैरिफ बढ़ाए तो जाहिर है जियो और एयरटेल भी अपने टैरिफ की कीमतें बढ़ाएंगे। ऐसे में यूजर्स को डेटा और कॉलिंग के लिए पहले से ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।