वैम्निकॉम : 28 जून से पीजीडीएम कोर्स होगा शुरू 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – वैकुंठभाई मेहता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट (वैम्निकॉम) में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनजमेंट इन एग्री बिजनेस (पीजीडीएम) कोर्स के लिए देश के विभिन्न राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों से आये 84 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। 28 जून से इस कोर्स का 26वां बैच शुरू होगा।

दो वर्षों का कोर्स है
पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मैनेजमेंट दो वर्षों का कोर्स है। इसके लिए शैक्षणिक पात्रता बी।एससी इन एग्रीकल्चर या बैचलर इन टेक्नोलॉजी (बी।टेक) पास होना जरूरी है। वैम्निकॉम में यह कोर्स एमबीए के समान है। यह कोर्स पुरी कर चुके विद्यार्थियों को प्राइवेट बैंकों, फाइनेंशियल संस्थाओं, सीड एंड फर्टिलाइजर कंपनी के अलावा एनजीओ में नौकरी करने का अवसर मिलता है। वैम्निकॉम की तरफ से यह कोर्स पूरी करने वाले विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट की व्यवस्था की गई है।

प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों में 24 लड़कियां 
वैम्निकॉम में सेंटर फॉर रिसर्च एंड पब्लिकेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख और एमएससी, एमबीए, पीएचडी के डीन डॉ अनिल कारंजकर ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में किसानों के बच्चों ने इस कोर्स में प्रवेश लिया है। इनमें 24 लड़कियां शामिल है। वैम्निकॉम के परिसर में होस्टल है जिसमें इनके रहने की व्यवस्था की जाएगी। होस्टल में रहने, भोजन और कोर्स को मिलाकर विद्यार्थियों से दो वर्ष के लिए 7 लाख रुपए लिए जाएंगे। राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा के विद्यार्थियों ने पीजीडीएम कोर्स में प्रवेश लिया है।  वैम्निकॉम के पीजीडीएम कोर्स में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईसी), ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई), नेशनल बैंकिंग एसोसिएशन (एनबीए) आदि की मान्यता है। वैम्निकॉम स्वतंत्रता से पहले से एक प्रतिष्ठित संस्था है।