वी.के. यादव ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)| मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा एक साल का सेवा विस्तार मिलने के बाद विनोद कुमार यादव ने बुधवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का कार्यभार ग्रहण किया। रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, यादव ने बुधवार सुबह यहां रेल भवन में चेयरमैन का कार्यभार संभाला।

आईआरएसईई के 1980 बैच के अधिकारी यादव ने पदेन मुख्य सचिव के रैंक का पद संभाला है। एसीसी ने यादव की रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पद पर एक जनवरी, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

आठ सेवाओं को एक में पुनर्गठित किए जाने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय को देखते हुए यादव को सेवा विस्तार दिया गया।

भारतीय रेलवे के 150 साल पुराने रेलवे बोर्ड के सुधार के लिए प्रमुख कदम के तौर पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को भारतीय रेलवे की शीर्ष इकाई के सुधार को हरी झंडी दे दी।

यादव को एक जनवरी, 2019 को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह दक्षिण मध्य रेलवे में महाप्रबंधक थे।