वीजे चित्रा प्रकरण…आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अभिनेत्री का पति हुआ गिरफ्तार  

चेन्नई. ऑनलाइन टीम : तमिल टीवी अभिनेत्री वीजे चित्रा की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। चित्रा 9 दिसंबर को चेन्नई के बाहरी इलाके में एक होटल में मृत पाई गई थी। वह महज 28 साल की थीं। इस मामले में अब पुलिस ने चित्रा के पति को गिरफ्तार कर लिया है। चित्रा की मां ने हेमंत पर आरोप लगाया था कि वह उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे, जिसके कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया। पुलिस ने अब एक्ट्रेस के पति हेमंत को कथित तौर पर उसे सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमंत के खिलाफ धारा 306, आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

खबर के मुताबिक, हेमंत एक टीवी सीरियल में चित्रा द्वारा इंटीमेट सीन दिए जाने से नाराज थे।  जिस दिन चित्रा की मौत हुई उस दिन भी हेमंत ने उनके साथ गलत बर्ताव किया था। घटना के बाद से पुलिस कई दिनों तक चित्रा के दोस्तों और हेमंत से पूछताछ करती रही और इस पूछताछ के बाद ही गिरफ्तार किया गया है।

वीजे चित्रा के नाम से मशहूर चित्रा कामराज टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा थीं। मक्कल टीवी और जया टीवी जैसे तमाम तमिल चैनलों के जरिए चित्रा साल 2013 से लेकर अब तक घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी थीं। कहा जाता था कि चित्रा के शोज को एंकर करने से उनकी टीआरपी बढ़ जाती थी और बाद में वह कॉमेडी टीवी शो चाइना पापा पेरिया पापा के जरिए मशहूर हो गईं। चित्रा और हेमंत की सगाई अगस्त में हुई थी और दोनों ने अक्टूबर में रजिस्टर्ड शादी की थी। उनकी औपचारिक शादी फरवरी 2021 में होने वाली थी।