टीम इंडिया के बल्लेबाजों को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर है। गुरुवार को भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। यह मैच एंटीगा में खेला जायेगा। बता दें कि टीम इंडिया को धमकी मिलने के बाद से टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इस बीच विराट कोहली का बड़ा बयान सामने आया है। विराट ने यह बयान टेस्ट क्रिकेट और भारतीय टीम के बल्लेबाजी को लेकर दी।

विराट कोहली ने अपनी टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए बल्लेबाजों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे कोहली ने स्वीकार किया कि गेंदबाजी में सुधार हुआ है और अब यह बल्लेबाजों पर निर्भर करता है कि वे इसकी बराबरी करें। खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन की जगह एक टीम के रूप में बल्लेबाजी के महत्व पर जोर देते हुए कोहली ने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि हम बल्लेबाजी स्तर पर खरे उतरे हैं।’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘टेस्ट स्तर पर बल्लेबाजी हमेशा मुश्किल होती है लेकिन अब इस चैंपियनशिप के साथ और कड़ी होगी जहां प्रत्येक फैसला अपकी आने वाले समय के योजनाओं के लिए मायने रखेगा।’

टेस्ट क्रिकेट के बारे कोहली ने कहा कि पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा ‘दोगुनी’ हो गई है। ‘खेल और ज्यादा प्रतिस्पर्धी होने वाला है। उन्होंने कहा की ‘लोग बातें कर रहे थे कि टेस्ट क्रिकेट प्रासंगिक नहीं रहा या मर रहा है। मेरी नजर में पिछले कुछ वर्षों में प्रतिस्पर्धा दोगुनी हुई है।