विराट कोहली हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कप्तान, रिकॉर्ड देख रह जायेंगे हैरान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में भारत और दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर में से एक है। हाल ही में विराट ने पुणे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए शानदार 254 नाबाद बनाए। इस पारी की दम पर भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रनों से मात दी। इसके साथ ही विराट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके अलावा नंबर एक की कुर्सी पर मजबूती से कदम बढ़ाए।

स्टीव स्मिथ अभी टॉप पॉजिशन पर मौजूद है। इसके ठीक एक कदम पीछे यानि की मात्र एक रेटिंग प्वाइंट पीछे विराट कोहली खड़े है। विराट ने पुणे में मैच खेलते ही एमएस धौनी के बाद भारत के लिए 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान बन गए। विराट जब से टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, तब से उनकी कप्तानी में भारत नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। उनकी व्यक्तिगत बल्लेबाजी की बात करें तो वे उसमें कई नए आयाम जोड़ते नजर आ रहे हैं। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी कप्तानी के 50वें टेस्ट में एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि विराट कोहली का 50 टेस्ट के बाद एक कप्तान के रूप में टीम के कुल रनों में योगदान सबसे ज्यादा है।

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज फतह करने के बाद विराट कोहली ने कहा था कि वे कभी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलते हैं। वे बस अपना काम करते हैं। वह हमेशा जीतने के लिए खेलते है।

visit : punesamachar.com