स्मिथ के साथ आए कोहली, फ्रशंसकों पर जताया गुस्सा

लंदन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – आईसीसी विश्व कप-2019 में एक चीज है जो शुरू से होती आ रही है। वो है स्टीव स्मिथ पर प्रशंसकों की छींटकशी। अभ्यास मैच से लेकर यह शुरू हुई और रविवार को भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में भी जारी रही, लेकिन इस मैच में एक अच्छी बात यह रही की भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुद्दे पर स्मिथ के साथ खड़े नजर आए।

मैच में जब भारतीय प्रशंसक आस्ट्रेलियाई टीम की फिल्डिंग के दौरान उनका मजाक उड़ा रहे थे जिसे अंग्रेजी में ‘वू’ करना कहा जाता है, तब कोहली ने प्रशंसकों पर अपना गुस्सा जाहिर किया और स्मिथ को सराहने को कहा।

स्मिथ जब आस्ट्रेल्यिाई टीम के कप्तान हुआ करते थे तब बीते साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ में फंस गए थे। इसी के चलते क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने उन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था। प्रतिबंध के बाद स्मिथ ने वापसी की है लेकिन लगातार अतीत का साया उनके साथ चल रहा है, प्रशंसकों की आवाजों के साथ।

कोहली जब आस्ट्रेलिया के सामने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने स्मिथ के खिलाफ आवाजें सुनी। अपनी जाहिर आक्रामकता के लिए मशहूर कोहली ने तुरंत प्रशंसकों की तरफ इशारा कर उन्हें चुप रहने और स्मिथ को सराहने को कहा। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा, “क्योंकि यहां कई सारे भारतीय प्रशंसक थे इसलिए मैं नहीं चाहता था कि वह एक बुरी नजीर देकर यहां से जाए। ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसके कारण उन्हें ताने सुनने पड़े।”

भारतीय कप्तान ने कहा, “वह सिर्फ क्रिकेट खेल रहे हैं। वो वहां खड़े हुए थे और मुझे यह देखकर काफी बुरा लगा क्योंकि अगर मैं उस स्थिति में होता जहां मेरे साथ कुछ हुआ होता और मैं इसके लिए माफी मांग चुका होता और मैं वापस आकर खेल रहा होता, फिर मेरे ऊपर छींटाकशी की जाती तो मुझे पसंद नहीं आता।” उन्होंने कहा, “इसलिए मुझे उनके लिए बुरा लगा और मैंने उनसे कहा कि मैं इन सभी की तरफ से आपसे माफी मांगता हूं क्योंकि मैंने देखा है कि ऐसा पहले भी काफी मैचों में हो चुका है और मेरे विचार में यह सही नहीं है।”