IPL 2020 : धोनी की कप्तनी में खलेंगे विराट और रोहित ! इस दिन मुंबई में होगा मुकाबला 

मुंबई, 17 फरवरी : आईपीएल के 13वे सीजन को लेकर हर क्रिकेटप्रेमी उत्सुक हैं. बीसीसीआई ने आईपीएल का शेडूअल घोषित कर दिया है. 13वे सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होगा। आईपीएल 2020 की शुरुआत भारत-दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय मुकाबले के बाद 11 दिनों का होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 29 मार्च से होगी। इसका अंतिम मुकाबला 17 मई को खेला जाएगा।

इस बार आईपीएल के चाहने वालो को एक अलग ही चीज देखने का मौका मिलेगा। टूर्नामेंट के 8 टीमों के खिलाड़ियों को एक ही वक़्त में एक ही ग्राउंड में उतराने का विचार चल रहा है. आईपीएल के इतिहास में पहली बार होगा जब इस टूर्नामेंट से पहले चैरिटी मैच आयोजित किया जाएगा।  आईपीएल का यह चैरिटी मैच 25 मार्च को खेला जाएगा।  इसमें कई दिग्गज एक साथ नज़र आएंगे। इसमें धोनी की कप्तानी में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते नज़र आएंगे।

इस तरह का है बीसीसीआई का प्लान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग कौंसिल इस चैरिटी मुकाबले के लिए दो टीमें तैयार करना का निर्णय लिया है. एक टीम उत्तर और पूर्व भारत का होगा जबकि दूसरी टीम दक्षिण और पश्चिम भारत का होगा। इनमे एक टीम में दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स एलेवेन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाडी होंगे जबकि जबकि दूसरी टीम में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनरइजर्स हैदराबाद के खिलाडी होंगे।

धोनी, विराट और रोहित एक टीम में होंगे

इस मैच में एक टीम में विराट कोहली, धोनी रोहित शर्मा, एबी  डिविलियर्स, जसप्रीत बुमराह, शेन वाट्सन, हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा जैसे खिलाडी होंगे।
50 दिनों तक चलेगा आईपीएल

29 मार्च से शुरू हो रहा आईपीएल 17 मई को खत्म होगा। आईपीएल का 12वा सीजन 44 दिनों तक चला था जबकि यह आईपीएल 50 दिनों तक चलेगा। इस टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। नोक आउट मुकबले का शेडूअल जारी नहीं किया गया है. राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर सारा मुकाबला उनके घरेलु मैदान में होगा। जबकि राजस्थान का मुकाबला गुवाहाटी में होगा।