Virar hotel owner commits suicide | लॉकडाउन ने ली और एक जान! विरार के नामी होटल व्यवसायी ने की आत्महत्या



नालासोपारा : विरार (Virar hotel owner commits suicide) में गुरुवार को एक नामी होटल व्यवसायी ने लॉकडाउन (lockdown) की वजह से आर्थिक तंगी (Financial scarcity) से तंग आकर खुदकुशी (Virar hotel owner commits suicide) कर ली. उसने आत्महत्या करने से पहले एक पत्र लिखा था। सुसाइड नोट (Suicide note) में कुछ लोगों के नाम थे, लेकिन पुलिस ने इसे गुप्त रखा है।

आत्महत्या के पीछे की असली वजह क्या है, यह अभी आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अर्नाला मरीन पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।

इस होटल मालिक का नाम करुणाकरण पुत्रन है। वह 48 साल के थे। करुणाकरण पुत्रन के दो छोटे बच्चे हैं।

विरार पश्चिम के वाईके नगर इलाके में स्टार प्लैनेट होटल के संचालक 48 वर्षीय करुणाकर पुत्रन का शव गुरुवार सुबह करीब नौ बजे होटल की छत से लटका मिला. इस घटना की जानकारी मिलते ही अरनाला मरीन पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना स्थान पर पुलिस को एक पत्र मिला है। पत्र में उन्होंने लिखा था, ‘होटल कई दिनों से नहीं चल रहा था और आर्थिक संकट था. होटल मालिक का किराया भी उधार था। लाइट बिल भरने तक के पैसे नहीं थे, कर्मचारियों का वेतन नहीं दे पा रहा था। होटल मालिक बार-बार भाड़ा मांग रहा था। इस सारी आर्थिक तंगी से तंग आकर में आत्महत्या कर रहा हूँ’।