रोटी को लेकर हिंसा, 8 की मौत, कई घायल

खार्तुम : समाचार एजेंसी – गरीबी से जूझ रहे अफ्रीकी देश सूडान में लोग रोटी को लेकर सड़कों पर उतर आये हैं। कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं तो कई जगहों पर लोगों की पुलिस के साथ झड़पें हो रही हैं। इस हिंसा में अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है। हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूडान में लोग रोटी और ईंधन की कीमत बढ़ाए जाने से नाराज हैं। सरकार ने इस सप्‍ताह की शुरुआत में रोटी की कीमत एक सूडानी पाउंड (0.02 डॉलर यानी करीब 1.41 रुपये) से बढ़ाकर तीन सूडानी पाउंड (0.063 डॉलर यानी 4.43 रुपये) करने की घोषणा की थी। देश में ईंधन की कीमत भी दोगुनी किए जाने की चर्चा है, जिसके बाद से लोगों में आक्रोश है। यहां बुधवार से ही सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। यह हिंसा सूडान की राजधानी खार्तुम तक पहुंच गई है। वहां राष्ट्रपति भवन के पास भारी भीड़ एकत्र हो गई है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए दंगा-रोधी पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

सबसे अधिक हिंसक प्रदर्शन सूडान के अल-कदरीफ शहर में हुई। जहां पुलिस के साथ झड़प में 6 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यहां बेकाबू हालात को देखते हुए इमरजेंसी लगा दी गई है।