दाऊद इब्राहिम पर कॉमेडी फिल्म बनाने वाले नागपुर के नामी व्यापारी विनोद रामाणीने फांसी लगाकर की आत्महत्या

नागपुर: समाचार ऑनलाइन – अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर कॉमेडी फिल्म बनाने वाले नागपुर के नामी व्यापारी विनोद रामाणी ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. रामाणी द्वारा इस तरह से खुदखुशी करने को लेकर शहरवासी हैरत में हैं. वहीं पुलिस ने अपनी शुरूआती जाँच में उनके मौत के पीछे की वजह ‘कर्ज’ बताई है.

फ्लैट से आ रही थी बदबू
पुलिस सूत्रों के अनुसार उनकी मौत का खुलासा सोमवार दोपहर को हुआ. रविवार को उनके कीर्ति अपार्टमेंट के फ्लैट से बदबू आ रही थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जब पुलिस ने वहां पहुंच कर देखा तो  रामाणीने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जांच में पता चला कि 2-3 दिन पहले ही उन्होंने आत्महत्या कर ली थी, जिसके कारण बॉडी से बदबू भी आने लग गई थी. हालांकि इस समय उनका परिवार मौजूद नहीं था. सभी कुछ दिनों के लिए बाहर गए हुए थे.

शहर के नामी ड्रग विक्रेता; मौत सवालों के घेरे में
शहर में उनकी सबसे बड़ी मेडिकल स्टोर है, जिसका नाम एपेक्स मेडिकल स्टोर्स है. इसके अलावा शहर में 5 और मेडिकल की दुकानें हैं. दवाई बिक्री के क्षेत्र में उन्होंने बड़ी सफलता पाई थी. इसके बावजूद उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया? कोई उन्हें धमकी तो नहीं दे रहा था…?आदि. यह सवाल सबके दिमाग में पैदा हो रहे हैं. हालांकि पुलिस बता रही है कि  रामाणीपर बहुत बड़ा कर्ज था, इसलिए उन्होंने अपनी जीवन-लीला समाप्त कर ली. नागपुर के व्यापारी वर्ग ने पुलिस से मामले की अच्छे से जाँच करने की व  सच्चाई को सामने लाने की मांग की है.

2 साल पहले फिल्म निर्माण के क्षेत्र में रखा था कदम
मिली जानकारी के अनुसार 2 साल पहले  रामाणी ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में यह कदम रखा था.  हालांकि, फिल्म के पूरा होने के बाद, रमणी को दाऊद इब्राहिम के लोगों द्वारा फिल्म में कुछ दृश्यों को छोड़ने के लिए धमकी दी गई थी. इसके खिलाफ उन्होंने पुलिस में एक औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई थी. हालांकि बाद में यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई. कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म के निर्माण के बाद ही वे कर्ज में बुरी तरह फंस गए थे. इस फ़िल्म का नाम ‘कॉफी विद दाऊद’ था.