केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां विमला देवी का निधन, कल होगी अंत्येष्टि

पटना. ऑनलाइन टीम : केंद्रीय न्याय व विधि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद की मां विमला देवी का कल देर रात यहां निधन हो गया। वह 91 वर्ष की थी।

गौरतलब है कि रवि शंकर प्रसाद का जन्म बिहार में पटना के एक प्रख्यात कायस्थ परिवार में हुआ।  उनके पिता ठाकुर प्रसाद पटना उच्च न्यायालय के प्रतिष्ठित वकील थे तथा तत्कालीन जनसंघ (वर्तमानकाल में भाजपा) के प्रमुख संस्थापकों में से एक थे।  परिवार में शुरू से जनसंघ का बोलबाला रहा। विमला देवी इसी विरासत के साथ बच्चों का लालन-पालन कर रहीं थीं। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी।

उन्हें इलाज के लिए यहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका देर रात निधन हो गया। परिवार में केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद के साथ ही 3 पुत्र और तीन पुत्री हैं। विमला देवी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए राजधानी पटना के नागेश्वर कॉलोनी के कवि रमण पथ स्थित आवास पर रखा गया है। उनका अंतिम संस्कार कल यहां दीघा घाट स्थित गंगा तट पर किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा हुआ है। लोग रविशंकर प्रसाद को सांत्वना दे रहे हैं।