सतर्कता ही बचाव….महाराष्ट्र में  दूसरी लहर की आशंका तेज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर 

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : महाराष्ट्र सरकार की मानें तो प्रदेश में जनवरी-फरवरी में कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है। लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग को पहले से तैयार रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। हालांकि इस आशंका को खारिज करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका नहीं है, लेकिन अगर ऐसी परिस्थिति उभरती है तो राज्य इससे निपटने को लेकर तैयार है।

चिकित्सा जानकारों की मानें तो कोरोना महामारी का प्रकोप बरकरार है, लेकिन  ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों लोगों में अब बीमारी का कोई भय ही नहीं है। बाजार खुले हैं, लोगों का सामान्य आवागमन हो रहा है, ट्रेनें चल रहीं हैं, मेट्रो चल रहीं हैं,  धरना-प्रदर्शन चल रहा है। कोरोना को लेकर कोई बंदिश न लोग मानने को तैयार हैं, न ही सरकार। लेकिन बीमारी अपनी जगह पर कायम है, कोई इलाज या दवा या वैक्सीन अब तक ढूंढी नहीं जा सकी है।

यूरोपीय देशों में कोरोना की दूसरी लहर लौट रही है। भारत में कई राज्यों में भी यही स्थिति है।  अब त्योहारों में लोग घरों से बाहर निकलेंगे और आवाजाही बढ़ेगी। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा। साथ ही सर्दियों के मौसम में ऐसी बीमारियां और रफ्तार पकड़ती है। लोग महामारी से बचाव को लेकर बेफिक्र हो चले हैं। मास्क पहनने से लोग कतरा रहे हैं, मास्क को मजबूरी की तरह, तो कहीं लापरवाही से पहने हुए देखा जा सकता है। फिजिकल डिस्टेंसिग के प्रति भी ज्यादातर लोग अब सचेत नजर नहीं आते। तर्क यह चल पड़ा है कि हमें कुछ नहीं होगा, क्योंकि हमारा तो खानपान ठीक है, हमारा शरीर मजबूत है, हम तमाम बीमारियां झेलते रहते हैं आदि। लोग एक तरह से खुश हैं कि वे कोरोना से बचे हैं, लेकिन इस बात से शायद अनजान हैं कि कोरोना का दायरा उन तक बढ़ता ही जा रहा है।

भारत में कोरोना वायरस महामारी के नए मामले रोज 50 हजार से नीचे रह रहे हैं। अधिकतर राज्यों में डेली केसेज की संख्या घटी है, लेकिन दिल्ली में रोज मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार को यहां पहली बार 8,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। दिल्ली सरकार मान चुकी है कि कोरोना की तीसरी लहर है।  गुरुवार सुबह देश में कोरोना के 4,89,294 मामले थे। रिकवरी रेट भी बढ़कर 92.89% हो गया है। अबतक देश में कोरोना के 80,66,502 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना के नए मामलों में दिल्ली इस वक्त टॉप पर रह रही है। वहां महाराष्ट्र और केरल से भी ज्यादा केस आने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े देखें तो महाराष्ट्र, दिल्ली के अलावा केरल, पश्चिम बंगाल और हरियाणा में ज्यादा मामले आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल की स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं है।