पुणे रेल मंडल द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह का आरंभ

पुणे । समाचार ऑनलाइन – पुणे रेल मंडल की ओर से 29 से 03 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह का आयोजन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक मिलिंद देऊस्‍कर द्वारा रेल अधिकारियों एवं कर्मचा‍रियों को सत्‍यनिष्‍ठा की शपथ दिलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर देऊस्‍कर ने पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने का आहवान किया तथा नए भारत के निर्माण के लिए भ्रष्‍ट्राचार के खिलाफ एकजुट होकर कार्य करने की आवश्‍यकता प्रतिपादित की। हमें व्‍यक्तिगत आचरण में सत्‍यनिष्‍ठा प्रदर्शित करते हुए एक उदाहरण प्रस्‍तुत करना चाहिए।

सप्‍ताह भर चलने वाले इस सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान नागरिकों तथा यात्रियों, ला‍भार्थियों के सुझाव आदि के लिए शिविर,  रेल अधिकारियों एवं कर्मचा‍रियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है । निबंध लेखन, स्‍लोगन, ड्रामा , नुक्‍कड नाटक तथा वाद-विवाद आदि का आयोजन किया गया है। लोंगो को जागरूक करने के लिए स्‍टेशनों तथा रेल परिसरों में भ्रष्‍ट्राचार विरोधी  पम्‍फलेट, पोस्‍टर, बैनर लगाए गए हैं।

सतर्कता जागरूकता  विषय पर मुख्‍यालय में एक सेमिनार का आयोजन  किया गया जिसमें महाप्रबंधक श्री डी. के. शर्मा एवं पूर्व  पुलिस आयुक्‍त श्री एम. एन. सिंह व्‍दारा संबोधित किया गया। वीडियो के माध्‍यम से दिखाए गए इस कार्यक्रम में पुणे मंडल के रेल अधिकारियों एवं कर्मचा‍रियों ने भी भाग लिया।