Video Viral : कार चलाते वक़्त अचानक ‘गहरी नींद’ में सो गया ड्राइवर, फिर जो हुआ वो था हैरान कर देनेवाला…

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सोचिये अगर आप तेजी से कार चला रहे है और अचानक आपको नींद आ जाये तो क्या होगा? जाहिर सी बात है कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगी इससे आपकी जान भी जा सकती है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। जिसको देखकर सभी हैरान हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कार ड्राइविंग का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कार और दो शख्स नजर आ रहे है। हालांकि दोनों शख्स कार में सोते नजर आ रहे है और कार तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि कार चला रहे ड्राइवर को अचानक नींद आ जाती है। जिसके बाद वो सो जाते है। लेकिन कार दुर्घटनाग्रस्त नहीं होता है।

https://twitter.com/DakRandall/status/1170777292768985089

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर डाकोटा रैनडाल नामक एक यूजर ने शेयर किया है। जिसे देख सब हैरान है। हालांकि बता दें कि यह कार टेस्ला ऑटो पायलेट फंक्शन कार हैं। लेकिन कंपनी का कहना है कि कोई बड़ा हादसा न हो इसके लिए ड्राइवर को अलर्ट रहना जरूरी। वीडियो में साफ़-साफ़ दिख रहा है कि तेज रफ्तार कार में ड्राइवर सिर नीचे रखकर सो रहा था और दूसरी तरफ महिला भी सो रही थी। दोनों को गाड़ी की बिलकुल टेंशन नहीं थी।

बताया जा रहा है कि गाड़ी 55 से 60 मीटर प्रति घंटे के हिसाब से चल रही थी। डाकोटा रैनडाल ने बताया है कि वह हॉर्न मारकर ड्राइवर को उठाने की कोशिश कर रहा था। वहीं टेस्ला के स्पोकपर्सन के मुताबिक, कार में ड्राइवर मॉनिट्रिंग सिस्टम ड्राइवर को बार-बार रिमाइंड कराता है।