VIDEO VIRAL:’बदलूराम का बदन जमीन के नीचे है’ गीत पर खूब थिरके भारतीय-अमेरिकी सैनिक

असम रेजिमेंट का प्रसिद्ध मार्चिंग गीत है

समाचार ऑनलाइन: भारत और अमेरिका के रिश्ते राजनितिक तौर पर काफी सकारात्मक ऊंचाईयों को छू रहे हैं. मोदी और ट्रम्प दोनों ही दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध कायम करने की पुरजोर कोशिश में हैं. अब खबर आई हैं कि इन रिश्तों को और मजबूत बनाने के लिए ट्रम्प ह्यूस्टन में 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘Howdy Modi’ में शामिल होंगे. ऐसा पहली बार होगा कि जब अमेरिका को कोई राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री के साथ एक ही मंच पर हजारों इंडो-अमेरिकन नागरिकों को संबोधित करेगा. अब इसी तर्ज पर भारत-अमेरिकी सेना का दोस्ताना अन्दाज़ भी इन दिनों सुर्ख़ियों में बना हुआ है.

भारत-अमेरिका के बीच आपसी रक्षा सहयोग बढ़ाने को लेकर संयुक्त सैन्य अभ्यास का 15वां संस्करण है ज़ारी है. इस सयुंक्त सैन्य अभ्यास के दौरान भारत और अमेरिकी सैनिकों के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वायरल वीडियो में सैनिक ‘बदलूराम का बदन जमीन के नीचे है’  गाना गाते और उस पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. यह गाना असम रेजिमेंट का प्रसिद्ध मार्चिंग गीत है, जो कि रेजिमेंट के शहीद बदलूराम की वीरता पर बनाया गया है.

बता दें कि यह बारी-बारी से भारत और अमेरिका में आयोजित होता है. जिसका आयोजन इस बार ज्वॉइंट बेस लुईस मैककार्ड, वाशिंगटन में किया ज़ा रहा है. इस सैन्य अभ्यास को ‘युद्ध अभ्यास 2019’ नाम दिया गया है, जो कि 18 सितंबर तक चलेगा.

द्वितीय विश्‍व युद्ध के दौरान जापानी सेना से लड़ते हुए शहीद हुए थे बदलूराम …

द्वितीय विश्‍व युद्ध के दौरान असम रेजिमेंट के बहादुर सिपाही बदलूराम जापानी सेना के साथ लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उनके शहीद होने के बाद भी रसद विभाग से उनका नाम हटाया नहीं गया था, इसलिए उनके नाम से आज तक राशन आता है और इसी से सैनिकों का काम चलता रहा. तभी से शहीद बदलूराम पर यह गाना बनाया गया , जो असम रेजिमेंट में खासा लोकप्रिय हो गया.

हाल ही में इस वर्ष जनवरी में भी एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें सिक्किम बॉर्डर पर जीरो डिग्री से भी कम तापमान में असम रेजिमेंट के जवान इस गाने पर जमकर मस्ती करते और थिरकते दिखाई दिये थे.