VIDEO VIRAL: CAA: लाख मनाने पर भी मान नहीं रहे थे सैंकड़ों प्रदर्शनकारी, फिर राष्‍ट्रगान गाने लगे ‘यह’ IPS अफ़सर, उसके बाद …  

 बेंगलुरूसमाचार ऑनलाइन– नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर देश के कई हिस्सों में हिंसात्मक प्रदर्शन हो रहे हैं. सार्वजनिक संपत्तियों को आगे के हवाले किया जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में जगह-जगह आगजनी की गई. यहां तक की प्रदर्शनाकरियों ने पुलिस तक को नहीं छोड़ा और उनके साथ मारपीट जैसी घटिया हरकत की. इस बीच, बेंगलुरू (सेंट्रल) के डीसीपी चेतन सिंह राठौड़ का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिर्फ डीसीपी द्वारा गाए एक गाने ने सैंकड़ों प्रदर्शकारियों को शांति से अपने-अपने घर लौटने पर मजबूर कर दिया.

बता दें कि CAA के विरोध में बेंगलुरू के टाउन हॉल में सैंकड़ो प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए थे. पुलिस की चेतावनी के बावजूद उन्होंने वहां से जाने से साफ इंकार कर दिया था. इसके बाद डीसीपी चेतन सिंह राठौड़ उनके बीच आए और लोगों से अपील की कि, कुछ बदमाश इस प्रकार के मौकों का फायदा उठाना चाहते हैं. वे आपके बीच में ही कहीं मौजूद हैं. उनके बहकाने से पीटेंगे हम सब. इसलिए अगर आपको मुझ पर भरोसा है तो शांतिपूर्वक अपने प्रदर्शन को खत्म करें और अपने-अपने घर जाए. इसके बाद उन्‍होंने कहा मैं एक गाना गाने जा रहा हूं, इस गाने में मेरे हर देशवासी मेरे साथ खड़े होंगे. इसके बाद उन्होंने राष्‍ट्रगान गाना शुरू कर दिया, जिसमें वहां मौजूद सभी प्रदर्शकारियों ने भी सुर मिलाए. इसके बाद धीरे-धीरे करके सभी शांतिपूर्वक लौट गए.

इस वीडियो के सामने आने के बाद डीएसपी की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है. यूजर्स इस वीडियो को रिट्वीट कर रहें हैं तो कोई अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं.

बता दें कि CCA के खिलाफ गुरुवार को कर्नाटक के बेंगलुरू, कलबुरगी और शिवमोगा में प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों महिला-पुरुष प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें इतिहासकार रामचंद्र गुहा भी शामिल रहे. इसके अलावा कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ता वटल नागराज को भी उनके घर से हिरासत में लिया गया. वहां के कई हिस्सों में धारा 144 लागू थी.