VIDEO : रिटायर्ड HC जज और परिवार ने बहू के साथ की घरेलू हिंसा,वीडियो में दिखा बहू के साथ जज की क्रूरता का कारनामा

हैदराबाद : समाचार ऑनलाइन– हैदराबाद में रोंगटे खड़े कर देने वाला घरेलू हिंसा का एक हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है. इसमें एक रिटायर्ड हाई कोर्ट जज और उसके बेटे पर बहू ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है.

हैदराबाद की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसके साथ घरेलू हिंसा की है. सिंधु शर्मा का विवाह रिटायर्ड हाई कोर्ट जस्टिस नुटी राममोहन राव के बेटे से हुआ था. सबूत के तौर पर महिला ने उसके साथ हो रही प्रताड़ना एक CCTV भी फुटेज पेश किया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि खुद पूर्व जस्टिस और उनका बेटा कितनी बुरी तरह से उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.

अप्रैल में हुई थी घटना

पीड़ित सिंधु शर्मा का कहना है कि यह घटना 20 अप्रैल, 2019 की है. इस दिन हुई घटना का पूरा सबूत घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई प्रताड़ना की शिकायत पुलिस में की थी, जिसके बाद से मुकदमा चल रहा है.

पति ने मांगा था पत्नी से तलाक, पत्नी ने पेश किया प्रताड़ना का वीडियो

यह वीडियो जब प्रकाश में आया तब जज का बेटा, पत्नी सिंधु शर्मा से तलाक लेने के लिए कोर्ट पहुंच गया. आरोपी पति ने कोर्ट के सामने अपनी दलील में कहा कि वह निर्दोष है और वह सिंधु शर्मा से रिश्ता खत्म करना चाहता है.

वीडियो में दिखा जज और उसके परिवार का मानवता को शर्मसार कर देने वाला कृत्य

कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी पति और ससुर जज पीड़िता को उसके दो छोटे-छोटे बच्चों (दो और चार साल की उम्र के) के सामने बुरी तरह से पीट रहे हैं, तो कभी फर्श पर गिरा कर जबरजस्ती उसकी आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं. राव का बेटा तब अपनी पत्नी की ओर देखता है और उसे मारता है. ऐसे में असहाय बच्चे अपनी माँ को पकड़ने तो कभी बीच-बीच बचाने की कोशिश करते नजर आते हैं.  वहीं सास भी कभी बेटे और पति को पीड़िता को मारने से रोकती तो कभी दरवाजे की ओर इशारा करते हुए उसे बाहर निकलने के लिए कहती है. लेकिन इस बीच पति और ससुर पीड़िता को आगे जाने से रोकते हैं, तो कभी उसके साथ धक्का-मुक्की करते दिखाई देते हैं.

 पुलिस कर रही है मामले की जाँच

पुलिस ने कहा है कि यह वीडियो एक महत्वपूर्ण सबूत है और यह मामले की जांच में मदद करेगा.

लेकिन वीडियो के बारे में परेशान करने वाली बात यह है कि एक महिला के साथ उसके घर के भीतर ही जानवरों की तरह सुलूक किया जा रहा है. विडंबना है कि न्याय की मूर्ति माने जाने वाले जज खुद अपनी बेटी

समान बहू के साथ ऐसी शर्मसार कर देने वाली करतूत करते नजर आ रहे हैं, तो इन्होंने दूसरे लोगों के साथ क्या न्याय किया होगा? सवालिया निशान खड़े कर देता है.

 

visit : http://punesamachar.com