VIDEO : सेक्रेड गेम्स 2 के एक सीन को लेकर अनुराग कश्यप पर FIR दर्ज़, बैन करने की मांग  

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में एक ‘सेक्रेड गेम्स’ का दूसरा सीजन भी शुरू हो गया है। ‘सेक्रेड गेम्स 2’ को लेकर फैंस में मिला-जुला प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफदो एफआईआर दर्ज कराई गई है। बता दें कि ‘सेक्रेड गेम्स 2’ के एक सीन को लेकर विवाद हुआ है। सीन पर आपत्ति जताते हुए भाजपा के दिल्ली प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक मामला दर्ज कराया है। इसके अलावा अकाली नेता व दिल्‍ली के राजौरी गार्डेन के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी एक मामला दर्ज कराया है।  

दरअसल दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष व शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने सैक्रेड गेम्स को बंद करने की मांग की है।  सिरसा ने केंद्रीय सूचना और प्रसरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र भी लिखा है। सिरसा के मुताबिक, नेटफ्लिक्स पर आने वाले सैक्रेड गेम्स में आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं। उन्होंने कहा कि सिखों के 5 ककारों में से एक कड़ा होता है। सिख ककार नहीं उतार सकता है, बेशक उसकी जान चली जाए मगर सैक्रेड गेम्स के एक एपिसोड में सरदार की भूमिका में नजर आ रहे अभिनेता सैफ अली खान अपना कड़ा उतारकर समुद्र में फेंक देता है। जिसके बाद इस सीन पर बबाल हो गया है।

सिरसा ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम नेटफ्लिक्स को बताना चाहते हैं कि यह गलत लोगों से उलझे हैं। हम किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते जो हमारे धर्म पर प्रहार करे। हम देशव्यापी आंदोलन खड़ा करेंगे हम इनका जीना हराम कर देंगे। उल्लेखनीय है सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का प्रसारण बीते 15 अगस्त नेटफ्लिक्स पर हुआ।  इसके बाद से ये लगातार चर्चा में है।

https://twitter.com/mssirsa/status/1163714970707582978