Video : ‘इस’ कॉलेज में लड़कियों की कुर्ती की लंबाई देखकर दी जाती है एंट्री, नापने के लिए रखी गई है गार्ड

हैदराबाद : समाचार ऑनलाइन – हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस गर्ल्स कॉलेज से एक ऐसा वाकया सामने आया जो सबको हैरान कर देगा। दरअसल यहां छात्रों और कॉलेज प्रशासन के बीच विवाद छिड़ गया है। इसका कारण ड्रेस कोड है। सेंट फ्रांसिस गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं के लिए ड्रेस कोड को लेकर नया आदेश जारी किया गया है। जिसके मुताबिक छात्राओं को घुटने से लंबी कुर्ती या सलवार कमीज़ पहनने पर ही कॉलेज में प्रवेश करने दिया जाता है। अगर इस आदेश को कोई फॉलो नहीं करता तो उस छात्रा  को कॉलेज में प्रवेश करने नहीं दिया जाता है।

इसके अलावा छात्राओं की कुर्ती की लंबाई नापने के लिए कॉलेज प्रशासन ने बाकायदा एक महिला सिक्योरिटी गार्ड रखा है। वह छात्राओं की कुर्तियां की लंबाई चेक करती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सेंट फ्रांसिस गर्ल्स कॉलेज प्रशासन ने यह नया ड्रेस कोड 1 अगस्त से लागू किया है। जो छात्राएं आदेश का पालन नहीं कर रही हैं, उन्हें क्लास में आने की इजाजत नहीं दी जा रही। हालांकि अब छात्राओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसका कई वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़-साफ़ पता चल रहा है कि महिला सिक्योरिटी गार्ड छात्राओं की कुर्ती की लंबाई कैसे जांच रही हैं।

इस नए ड्रेस कोड को लेकर एक टीचर्स का कहना है कि लंबे कपड़े पहनने से शादी के लिए अच्छे रिश्ते मिलेंगे। छात्रा ने इस पर आवाज उठाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कई ‘घुटने से थोड़ी सी भी ऊंची कुर्ती पहनने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।