Video : बारामती में रूह कंपा देने वाला सड़क हादसा का CCTV फुटेज आया सामने

बारामती : ऑनलाइन टीम – बारामती शहर के ढवाण पाटील चौक पर 12 जनवारी को एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिसका वीडियो अब सामने आया है। रूह कपा देने वाला यह वीडियो चौक पर हुए एक्सीडेंट का है। दरअसल घटनास्थल पर सीसीटीवी वीडियो लगा हुआ था। बारामती शहर के ढवाण पाटील चौक पर पिछले हफ्ते दुध के टेंकर और दो पहिया वाहन के बीच हुआ था। इस हादसे में दो पहिया वाहन टैंकर के नीचे कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

https://youtu.be/Bp5JZKBoXB0

मृतक की पहचान बाबासाहेब खोमणे (मालेगांव) के रूप में हुई है। बाबासाहेब खोमणे दूध लेने के लिए सुबह बारामती आये थे। दूध लेकर शहर से घरजाते वक़्त एक दूध टैंकर ने खोमणे को पाटिल चौक पर उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौत हो गयी। इसी का सीसीटीवी वीडियो अभी सामने आया है।

खाली टैंकर दूध भरने के लिए फलटण से बीड की ओर जा रहा था। यह टैंकर तिरुमाला डेयरी ग्रुप का है। दुर्घटना के बाद आरोपी रामभाऊ सालगुडे ने खुदको पुलिस के हवाले कर दिया था। फ़िलहाल मामले की जांच बारामती शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक नामदेव शिदे कर रहे है।