जेल से आते ही आतंक मचाने लगा शातिर बदमाश

भोसरी पुलिस ने की मामले को रफा दफा करने की कोशिश; एमआईडीसी पुलिस ने मात्र कसा शिकंजा
पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – गंभीर आपराधिक वारदातों में लिप्त एक शातिर बदमाश ने जेल से छूटते ही पिंपरी चिंचवड़ के भोसरी इलाके में दहशत फैलानी शुरू कर दी है। ज्ञानेश्वर लांडगे नामक शातिर बदमाश ने जेल बाहर निकलते ही अपनी पैठ बनाने के लिहाज से दो वारदात को अंजाम दिया। सोमवार को पहली वारदात में उसने पिस्तौल से एक महिला को जान से मारने की धमकी दी। इसके ठीक दूसरे दिन अपने ही रिश्तेदार युवक से पुराने झगड़े को लेकर हुए विवाद में हवाई फायर करते हुए दहशत फैलाई। अगर पहली ही वारदात में भोसरी पुलिस ने उस पर शिकंजा कस लिया होता तो शायद वह एमआईडीसी भोसरी पुलिस की सीमा में फायरिंग की वारदात को अंजाम न दे पाता। हालांकि दूसरी वारदात के दो घन्टे के भीतर ही एमआईडीसी भोसरी पुलिस ने उसे दबोचकर सलाखों के पीछे डाल दिया।
भोसरी एमआईडीसी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र कुंटे से मिली जानकारी के अनुसार, ज्ञानेश्वर रामदास लांडगे ऐसे गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाश का नाम है। उसके खिलाफ प्रशांत बालासाहेब लांडगे ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार ज्ञानेश्वर लांडगे व मल्लेश कोलवी, गणेश धोत्रे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लांडगे शातिर बदमाश है और उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। गत चार- पांच साल तक वह जेल में बंद था। हालिया में वह जेल से बाहर आया है। जेल से बाहर आते ही अपनी पैठ जमाने में जुटे ज्ञानेश्वर लांडगे जिसे न्यान्या के नाम से जानते है, बीती दोपहर अपने साथियों के साथ भोसरी गवलीमाथा नगर स्थित प्रशांत लांडगे के घर पहुंचा। ये दोनों आपस में रिश्तेदार हैं, मगर दोनों के बीच पुराना झगड़ा है। इसी झगड़े के चलते आरोपी और उसके साथी प्रशांत के घर पहुंचे। यहां उसे बाहर बुलवाकर गालीगलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। प्रशांत के प्रतिकार और चीख- पुकार से गुस्साए ज्ञानेश्वर ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायर किया। उसके साथियों ने घातक हथियारों से उसके घर मे तोड़फोड़ मचाई और इसके बाद तीनों वहां से चले गए। फायरिंग की वारदात से पूरे शहर में खलबली मच गई।
‘एमडी’ के दबाव में कार्रवाई से बचती रही भोसरी पुलिस
बहरहाल अब इस मामले में और एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ज्ञानेश्वर लांडगे ने फायरिंग की वारदात से पहले भोसरी के दिघी रोड इलाके में एक महिला को उसके घर जाकर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इस वारदात को लेकर ज्ञानेश्वर लांडगे (27, निवासी गवलीमाथा, भोसरी, पुणे) के साथ कृष्णा शिंदे (30, निवेश गव्हाणे बस्ती, भोसरी, पुणे), लोकेश कुले (26, निवासी शीतलबाग, भोसरी) और अन्य दो साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनके खिलाफ श्वेता गुरुदत्त पांडे (20, निवासी दिघी रोड, भोसरी) ने भोसरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार पांडे के पति और आरोपियों के बीच पहले झगड़ा हुआ था। इस झगड़े का बदला लेने के लिए आरोपी सोमवार की रात पांडे के घर पहुंचे। यहां हाथ में पिस्तौल लेकर घर में दाखिल हुए ज्ञानेश्वर को देख पांडे ने घर का दरवाजा बंद कर लिया। इससे गुस्साए ज्ञानेश्वर ने गालीगलौज करते हुए दरवाजे पर लात मारते हुए गोलियों से भूनकर जान से मारने की धमकी दी। पांडे ने इसकी शिकायत भोसरी पुलिस से की मगर ‘एमडी’ के नाम से पहचाने जाने वाले स्थानीय एक कद्दावर नेता के सियासी दबाव के चलते पुलिस ने मामले को ‘रफा दफा’ करने की कोशिश की और ज्ञानेश्वर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इस वारदात के दूसरे दिन उसने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि एमआईडीसी भोसरी पुलिस की टीम ने दो घन्टे के भीतर ज्ञानेश्वर को हिरासत में लेकर उसे सलाखों के पीछे डाल दिया।