जेल से छूटते ही शातिर बदमाश ने फायरिंग से फैलाई दहशत

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – गंभीर आपराधिक वारदातों में लिप्त एक शातिर बदमाश ने जेल से छूटते ही पुराने झगड़े के चलते अपने रिश्तेदार के साथ विवाद के दौरान हवाई फायर करते हुए दहशत फैलाई। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। भोसरी के गवलीमाथा इलाके में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस वारदात से समूचे पिंपरी चिंचवड़ शहर में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। हालांकि एमआईडीसी भोसरी पुलिस की टीम ने वारदात के दो घन्टे के भीतर फायरिंग करने वाले शातिर बदमाश पर शिकंजा कसने में कामयाबी पायी है।
भोसरी एमआईडीसी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र कुंटे से मिली जानकारी के अनुसार, ज्ञानेश्वर रामदास लांडगे ऐसे गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाश का नाम है। उसके खिलाफ प्रशांत बालासाहेब लांडगे ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार ज्ञानेश्वर लांडगे व मल्लेश कोलवी, गणेश धोत्रे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लांडगे शातिर बदमाश है और उसके खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। गत चार- पांच साल तक वह जेल में बंद था। हालिया में वह जेल से बाहर आया है।
जेल से बाहर आते ही अपनी पैठ जमाने में जुटे ज्ञानेश्वर लांडगे जिसे न्यान्या के नाम से जानते है, बीती दोपहर अपने साथियों के साथ भोसरी गवलीमाथा नगर स्थित प्रशांत लांडगे के घर पहुंचा। ये दोनों आपस में रिश्तेदार हैं, मगर दोनों के बीच पुराना झगड़ा है। इसी झगड़े के चलते आरोपी और उसके साथी प्रशांत के घर पहुंचे। यहां उसे बाहर बुलवाकर गालीगलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की गई। प्रशांत के प्रतिकार और चीख- पुकार से गुस्साए ज्ञानेश्वर ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायर किया। उसके साथियों ने घातक हथियारों से उसके घर मे तोड़फोड़ मचाई और इसके बाद तीनों वहां से चले गए। फायरिंग की वारदात से पूरे शहर में खलबली मच गई। भोसरी एमआईडीसी पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच के दस्ते मौके पर दाखिल हुए। एमआईडीसी भोसरी पुलिस की टीम ने दो घन्टे के भीतर ज्ञानेश्वर को हिरासत में लेकर उसे सलाखों के पीछे डाल दिया।