UPSC की मुख्य परीक्षा को लेकर बेहद महत्वपूर्ण जानकारी, जानिए 

नई दिल्ली – केंद्रीय लोकसेवा आयोग की पूर्व परीक्षा का रिजल्ट 2019 के एक सप्ताह बाद यूपीएससी की मुख्य परीक्षा का टाइमटेबल जारी किया गया। www.upsc.gov.in वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार मुख्य परीक्षा 20-29 सितंबर 2019 में आयोजित की जाएगी।

जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी की पूर्व परीक्षा 2019 पास कर लिया है उनके लिए यह जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म में ऑनलाइन भरना आवश्यक है। इसमें दी गई जानकारी परीक्षा में बैठने के लिए आवश्यक है। सभी उम्मीदवारों के लिण् यह जानकारी देना और फॉर्म भरना आवश्यक है। सभी पूर्व परीक्षा पास उम्मीदवारों को फाइनल सब-मिशन से पहले डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना आवश्यक है।

 1 में पेपर निबंध के साथ शुरूहोगा
टाइमटेबल के अनुसार पेपर 1 में पेपर निबंध के साथ शुरूहोगा। 20 सितंबर को पहले सत्र में जनरल स्टडी 1 का पेपर है। इसके बाद दूसरे दिन दूसरे सत्र में 2 पेपर जनरल स्टडी2 का होगा। जनरल स्टडी 3 के लिए उम्मीदवारों को पेपर-4 और जनरल स्टडी 4 के लिए पेपर -5 के लिए 22 सितंबर को दो सत्र में यह पेपर होगा। परीक्षा भारतीय भाषा (पेपर -अ ) और इंग्लिश (पेपर-इ) दोपहर में होगी। इसके बाद 28 सितंबर को परीक्षा होगी।

टाइमटेबल के अनुसार वैकल्पिक पेपर-1 (पेपर-6) और वैकल्पिक पेपर -2 (पेपर 7) की परीक्षा णझडउ की मुख्य परीक्षा के अंतिम दिन 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी।