Vastu Tips: सोते समय रखें ‘इन’ 5 चीजों को अपने से दूर, नहीं तो हो सकते हैं ‘ये’ नुकसान

समाचार ऑनलाइन– सोते समय अक्सर लोग अपने पास पानी का जग, पर्स या उन्य चीजें रख लेते हैं। मगर वास्तु के अनुसार सोते समय तकिए या अपने आस-पास कुछ चीजें नहीं रखनी चाहिए। इन चीजों को रखने से न सिर्फ सेहत बल्कि भाग्य पर भी बुरा असर पड़ता है। वहीं ये चीजें आपके बुरे सपनों की वजह भी बन सकती हैं। या यूं कहें कि कुछ चीजें पास में रख कर सोना वास्तु के हिसाब से गलत तो है ही साथ ही यह आपके अंदर, बाहर और आसपास नकारात्मक ऊर्जा का प्रसार कर सकती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सोते वक्त अपने से दूर रखने में ही भलाई है.

सोते समय इन चीजों को ना रखें अपने सिरहाने या आसपास –

  1. पर्स या बटुआ

सभी जानते हैं धन को हमेशा तिजोरी या किसी पैसे रखने की किसी निश्चित जगह पर रखा जाता है. ऐसे में अगर आप पैसों से भरा पर्स सोते समय अपने पास या सिरहाने के नीचे रखते हैं, तो यह आपके लिए अशुभकारी है. ऐसा करने से आपका फिजूल खर्च बढ़ेगा.

  1. न्यूजपेपर

काफी लोगों की सोने से पहले न्यूजपेपर पढने की आदत होती है. लेकिन वास्तु के अनुसार इसे गलत माना जाता है. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि सोने से पहले न तो न्यूजपेपर या मैग्जीन पढ़े और नाही अपने पास रखें.

  1. रस्सी

आपको यकीन नहीं होगा लेकिन रस्सी को भी सोते समय अपने आसपास रखना शुभ नहीं माना जाता. वास्तु के अनुसार ऐसा करने से आपके काम में बार-बार रुकावटें पैदा होती है. इसलिए कभी भी सोते समय अपने सिर के पास रस्सी या किसी भी प्रकार की डोरी ना रखें.

  1. इलेक्ट्रॉनिक सामान

किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान को सोते समय अपने पास या अपने बेड के नजदीक न रखें. ऐसा करना अशुभ होता है. आजकल अधिकतर लोग सोते वक्त  मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिस का इस्तेमाल करते हैं और अपने पास में ही रख कर सो जाते हैं. ऐसा करना वास्तु और स्वास्थ्य के हिसाब से बिलकुल गलत है. क्योंकि इनसे निकलने वाली किरणें सेहत और मन दोनों पर नकारात्मक प्रभाव  डालती है.

  1. ओखली

वास्तु में बताया गया है कि ओखली या किसी अन्य भारी चीज को भी अपने सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है, तो उसके परिवार में दिक्कतें आ सकती है. यहां तक कि किसी धातु का समान रखकर सोने से परिवार का विघटन भी हो सकता है.

visit : punesamachar.com