सब्जी मंडी का उपसचिव 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एन्टी करप्शन की गिरफ्त में

नवी मुंबई | समाचार ऑनलाइन

वाशी स्थित सब्जी मंडी में आनेवाले वाहनों पर लेवी नहीं लगाने के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एन्टी करप्शन विभाग द्वारा सब्जी मंडी के उपसचिव को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। नामदेव गोपीचंद जाधव (52) को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। नवी मुंबई की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में राज्य और बाकी राज्यों से सब्जियां बेचने के लिए लायी जाती है। साथ ही यहां से देशभर से माल भेजा जाता है।

पुणे में पैसों के लिए स्कूल छात्रा के अपहरण की कोशिश

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’557aa581-cdf6-11e8-a2d6-b11090c2fea0′]

इस स्थान में सब्जी लानेवाले सभी वाहनों को टैक्स देना पड़ता है। जिसपर लेवी लगाया जाता है। यह लेवी नहीं लगाया, जिसके लिए वाहनचालकों ने नामदेव जाधव से विनंती की थी। जिसके बदले में जाधव ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। एक 47 वर्षीय शख्स ने इस मामले में एन्टी करप्शन विभाग में शिकायत की गई थी। एन्टी करप्शन विभाग ने इस शिकायत की पुष्ठि कर ट्रेप लगाया था। जिसमें उपसचिव ने 25 हजार रुपए में सौदा पक्का किया था। एन्टी करप्शन ने जाल बिछाकर उपसचिव को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

[amazon_link asins=’B00BSE5WQ4,B00MIFIKO8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6362fa65-cdf6-11e8-87c0-7fa81baf5bb3′]

प्रॉपर्टी कार्ड पर नाम पंजीकृत कर कार्ड की कॉपी देने के लिए 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रोहा स्थित भूमि अभिलेख कार्यालय के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। बालासाहब सखाराम माली (56) ऐसा शख्स का नाम है। इस मामले में एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने एन्टी करप्शन विभाग में शिकायत की थी। शिकायतकर्ता के पिता के नाम पर नागोठणे सिटी सर्वे नंबर 799 व 800 की मिलकियत की प्रॉपर्टी कार्ड पर शिकायतकर्ता का नाम पंजीकृत करना था। प्रॉपर्टी कार्ड की कॉपी देने के लिए 5 हजार रुपए की मांग की थी। समझौता कर 4 हजार में बात पक्की की थी। रोहा स्थित अभिलेख कार्यालय में जाल बिछाकर रिश्वत लेते हुए एन्टी करप्शन ने धर दबोचा।