फिल्म ‘सुई-धागा’ में अपने रोल के लिए वरुण धवन ने सीखी सिलाई

मुंबई। समाचार ऑनलाइन

फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ में अपने किरदार को और बेहतरीन बनाने के लिए अभिनेता वरुण धवन ने तीन महीने तक सिलाई सीखी। सिलाई करने की ट्रेनिंग को लेकर हाल ही में वरुण धवन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो के माध्यम से वरुण यह बताना चाह रहे हैं कि किस प्रकार उन्होंने इस ट्रेनिंग की शुरुआत की थी। वरुण ने कहा मुझे पता था कि मेरे पास एक जिम्मेदारी है। मुझे मुझे लोगों को विश्वास दिलाना था कि मैं असली ‘मास्टरजी’ हूं। उन्होंने कहा कि इसमें दर्शन (कॉस्ट्यूम डिजाइनर) और नूर भाई (सेट पर दर्जी) ने मेरी बहुत मदद की। मुझे इस कौशल को सीखने में तीन महीने लगे आखिरकार अब मैं यह कह सकता हूं कि मुझे सिलाई आती है।

[amazon_link asins=’B07FXNRXXR,B07G5B3JT2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1e3f8420-a6c4-11e8-b736-0bedf7d178ba’]

फिल्म में वरुण के किरदार का नाम मौजी है, इसमें अनुष्का शर्मा भी प्रमुख भूमिका में हैं। उन्होंने कहा, सिलाई सीखने का अनुभव आसान नहीं था। शुरुआत में मैं काफी परेशान हो गया था, सिलाई सीखने के क्रम में कई बार सुई मेरे हाथ में चुभ जाती थी, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि इस अभ्यास के जरिए मैंने एक नया कौशल सीख लिया है।

आपको बता दें कि यह फिल्‍म मेक इन इंडिया थीम पर बनी है, जो इस साल 28 स‍ितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्‍म ‘सुई-धागा’ शरत कटारिया के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म है। इस फिल्‍म में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा गरीब पति पत्नी के रोल में नजर आएंगे, जो खुद का व्‍यापार शुरू करते हैं।