गणपति विसर्जन के लिए पिंपरी चिंचवड़ की यातायात में बदलाव

पुणे :  समाचार ऑनलाइन – गत 10 दिनों से भक्तिमय वातावरण में शुरू गणेशोत्सव अब अंतिम चरण में आ गया है। कल (गुरुवार) भक्तों के लाडले गणराया को बिदाई देने के लिए मंडलों, भक्तों, कार्यकर्ताओं के साथ ही पुलिस और प्रशासकीय यंत्रणा भी तैयार हो गई है। पिंपरी चिंचवड़ में विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए शहर में पुलिस फौज तैनात की गई है। इसके अलावा विसर्जन रैलियों के दौरान यातायात की समस्या न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस विभाग ने यातायात में बदलाव भी किये हैं।

हिंजवडी ट्रैफिक विभाग ने मेजा – 9 हॉटेल चौक मार्ग से शिवाजी चौक की ओर जानेवाले वाहनों को मेजा- 9 हॉटेल से बायीं ओर वळून लक्ष्मी चौक से जाने को कहा है। कस्तुरी चौक मार्ग से हिंजवडी जानेवाले वाहन कस्तुरी चौक से बायीं ओर घूमकर इंडियन ऑइल पेट्रोल पंप चौक या दायीं ओर घूमकर विनोदेबस्ती चौक मार्ग का इस्तेमाल करें। निगडी ट्रैफिक विभाग ने आकुर्डी खण्डोबामाल चौक से चिंचवडगांव चाफेकर चौक की ओर दलवीनगर से जाने वाली यातायात पर रोक लगाई है। यहां की यातायात म्हलसांकात चौक, बिजलीनगर उड्डाणपूल होकर चिंचवड जाएगी। केसदन चौक से हुतात्मा चौक की ओर जानेवाले वाहन आकुर्डी स्टेशन मार्ग से जायेंगे। बिग इंडिया चौक से हुतात्मा चौक की ओर आनेवाली यातायात भेल चौक मार्ग और आकुर्डी पुलिस चौकी से हुतात्मा चौक की ओर आनेवाली यातायात आकुर्डी स्टेशन मार्ग से डाइवर्ट की गई है। धर्मराज चौक से हँगिंग ब्रिज की जानेवाली यातायात बंद की जाएगी उसे भोंडवे चौक, भोंडवे कॉर्नर मार्ग से मोड़ा गया है। डांगे चौक से हँगिंग ब्रिज की ओर आनेवाली यातायात को ताथवडे मार्ग से मोडा गया है।

पिंपरी ट्रैफिक विभाग ने पिंपरी पुल से शगुन चौक की ओर आनेवाली यातायात को दायीं ओर से भाटनगर मार्ग से चिंचवड़ मोड़ा गया है। कालेवाडी पुल से आनेवाली यातायात स्मशान भूमि चौक से दायीं ओर जमतानी चौक- डेअरी फार्म मार्ग से मुंबई- पुणे हाईवे की ओर मोड़ा गया है। पिंपरी चौक से गोकुल होटल की ओर जानेवाली यातायात बन्द कर उसे सर्विस रोड से वल्लभनगर मार्ग से नासिक फाटा की ओर मोड़ा गया है। दिघी-आलंदी ट्रैफिक विभाग ने दिघी से आनेवाली यातायात योगीराज व चाकण चौक की ओर न मोड़ते हुए देहूफाटा से मोशी मार्ग पर मोड़ दिया है। चाकण चौक में आनेवाली यातायात केलगांव चौक से आगे बढ़ेगी। आलंदी फाटा से भारी वाहनों का प्रवेश बन्द किया गया है। केलगांव चौक आनेवाली यातायात गाथा मंदिर मार्ग से डुडूलगांव चौक से आगे बढ़ेगी। मरकल से अनेकाली यातायात आलंदी की बजाय धानोरा फाटा से च-होली फाटा मार्ग से शुरू रहेगी। दिघी से मरकल व वडगांव जानेवाली यातायात देहूफाटा की ओर न जाते हुए च-होली चौक से धानोरा मार्ग से शुरू रहेगी।