वैक्सीन…तालियों में गुम हुआ दर्द,  दिल्ली के एम्स निदेशक गुलेरिया को भी लगा टीका    

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की मौजूदगी में एम्स में कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। इन दोनों की मौजूदगी में एम्स में एक सफाई कर्मचारी  मनीष कुमार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे। सबने इस ऐतिहासिक मौके पर ताली बजाकर स्वागत किया।

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने भी एम्स में कोरोना का टीका लगवाया। उन्हें यहां तीसरे नंबर पर टीका लगाया गया। यह पूरा कार्यक्रम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में हुआ। डॉ. गुलेरिया ने यह टीका इसलिए भी लगवाया ताकि अन्य लोगों को विश्वास हो कि यह टीका सुरक्षित है और इसे हर लाभार्थी को बिना किसी शक के लगवाना चाहिए।

बता दें कि दिल्ली में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों लग रही हैं।  केंद्र सरकार के अस्पतालों में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जा रही है और दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोविशील्ड लगाई जा रही है। यह वर्गीकरण इसलिए किया गया है ताकि जब लाभार्थी वैक्सीन की दूसरी डोज लेने उसी अस्पताल में दोबारा आए तो उसे कोई अलग वैक्सीन न लग जाए।

आज जिन लोगों को भी टीके लग रहे हैं उन्हें इसका पहला डोज दिया जा रहा है। 28 दिन बाद इन सभी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी जिसके बाद यह लोग कोरोना से सुरक्षित माने जाएंगे।  देश में आज 3,006 साइट पर वैक्सीनेशन चलाया जा रहा है और हर साइट पर 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।