आज से ब्रिटेन में वैक्सीनेशन… क्वीन एलिजाबेथ को सबसे पहले लगेगा टीका 

लंदन. ऑनलाइन टीम : ब्रिटेन में मंगलवार से टीका लगाया जाएगा। यहां सबसे पहले 80 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा, मगर सबसे पहले क्वीन एलिजाबेथ के साथ 99 वर्षीय प्रिंस फिलिप को टीका लगाया जाएगा। यह देश के इतिहास में सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम है। खुद ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट  कोविड-19 महामारी के दौरान ट्रेन से पूरे ब्रिटेन की यात्रा कर रहे हैं। लोगों को वे कोरोना के प्रति जागरुक कर रहे हैं। जानकारी दी गई है कि क्वीन एलिजाबेथ इसलिए सबसे पहले टीका लगवा रही हैं ताकि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर लोगों का डर कम हो।

ब्रिटेन में कोरोना की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। एहतियातन 5 नवंबर से 2 दिसंबर तक लॉकडाउन की घोषणा करनी पड़ी थी। ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के शीर्ष 50 अस्पताल अब लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी में जुट गए हैं। लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बेलजियम से फाइजर/बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन भी आ गया है।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा, “मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे वायरस को ख़त्म करने में अपनी ओर से योगदान दें और नियमों का पालन करें। उम्मीद है कि हम जल्द ही इस वायरस पर काबू पा लेंगे। ब्रिटेन ने फाइजर-बायोन्टेक वैक्सीन के 4 करोड़ खुराक का आर्डर किया है। यह दो करोड़ लोगों के लिए पर्याप्त है। यहां 21 दिन के अंतराल पर एक व्यक्ति को दो खुराक दी जाएगी। ब्रिटेन ने किसी दूसरी दवा कंपनी से वैक्सीन के लिए तीस करोड़ खुराक लेने का समझौता किया है। हालांकि इस दिशा में अभी समझौता होना बाकी है। वहीं बेल्जियम को कोविड-19 वैक्सीन के 8,00,000 खुराक की खेप मिल चुकी है।