Vaccination | पुणे जिले में टीकाकरण के बाद भी 7,636 पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती दर बहुत कम

पुणे (Pune News) –  इस गलतफहमी में मत रहिये कि टीकाकरण (Vaccination) के बाद कोरोना खत्म हो जायेगा। ज्यादातर नागरिक ऐसा ही सोचते है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आंकड़े बताते हैं कि अगर आप वैक्सीन (Vaccine) को लेकर लापरवाही बरतते हैं तो आप कोरोना वायरस से निजात नहीं पा सकेंगे। पहली खुराक लेने के बाद भी जिले में अब तक 5466 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि दूसरी खुराक (Vaccination) लेने के बाद भी 2170 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

 

दरअसल टीका लगने के बाद भी कोरोना संक्रमण में हल्के लक्षण हो सकते हैं। हालांकि अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत ही कम है। यह अनुपात कुल टीकाकरण (Vaccination) का 0.1 फीसदी है। लेकिन मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन जरूरी है।

 

जिले में छह अगस्त तक कुल 63,25,579 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें से 46,85,381 को पहली खुराक (Vaccine First dose) मिली, जबकि 16,40,198 को दूसरी खुराक मिली। पहली खुराक के बाद भी 5466 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए। दूसरी खुराक (Second dose) लेने के बाद भी 2170 लोगों में कोरोनरी हृदय रोग पाया गया।

 

वायरोलॉजिस्ट डॉ. अमित द्रविड़ (Virologist Dr. Amit Dravid) ने कहा- अभी तक हमारे पास पर्याप्त टीकाकरण नहीं हुआ है। जिन नागरिकों ने कोरोना की दो खुराक ली हैं, उनमें इसका हल्का रूप होता है। हालांकि, वे दूसरों को काफी हद तक संक्रमित कर सकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी लेन-देन खोले जाने पर रोगियों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई। इसलिए वैक्सीन (Vaccine) की दो डोज लेने के बाद भी नियमों का पालन करना अनिवार्य है, वहीं दूसरी ओर टीकाकरण में तेजी लाने की बहुत जरूरत है।

 

सामान्य चिकित्सक डॉ. अनिकेत देशपांडे (Dr. Aniket Deshpande) ने कहा- पिछले साल गणेशोत्सव के बाद अचानक मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ और हमें प्रकोप की पहली लहर का सामना करना पड़ा। पहली लहर थमने के बाद जनवरी और फरवरी में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर पर्यटन और निजी कामों के लिए निकल गए। इसके परिणामस्वरूप दूसरी लहर आई। अब सभी लेन-देन पटरी पर आ गए हैं। अगर तीसरी लहर (Third wave) से बचना है तो नागरिकों को जिम्मेदारी से काम करने की जरूरत है।

 

सकारात्मक रोगी –

 

पहली खुराक के बाद और दूसरी खुराक के बाद

पुणे – 2162 और 1251
पि. ची. – 65 और 23
ग्रामीण – 3239 और 896
कुल – 5466 और 2170

 

 

School Reopen | 17 अगस्त से नहीं खुलेंगे स्कूल

Rajesh Tope | विवाह समारोह और प्राइवेट कार्यालय को लेकर राजेश टोपे की बड़ी घोषणा