चीन में उइगर मुस्लिमों पर जुल्म की इंतिहा, पराये मर्दो के साथ सोने पर किया जा रहा मजबूर

चीन, 25 दिसंबर – चीन को हमेशा हम सबने मुस्लिमों के  साथ खड़े होने वाले देश के रूप में जाना है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि उसी चीन में मुस्लिम महिला और बच्चों के साथ किस तरह का घृणित व्यवहार हो रहा है. बताया जा रहा है कि चीन में उइगर मुसलमानो के साथ हो रहे इस दुर्व्यवहार पर चीन चुप्पी साधे बैठा है. अब पाकिस्तानी क्रिकेटर शहीद अफरीदी ने पीएम इमरान खान से इस मामले में आवाज उठाने का आग्रह किया है.

बता दे कि चीन में शिनजियांग इलाके में एक करोड़ से अधिक उइगर मुस्लमान रहते है और इन्हे डिटेंशन सेंटर में रखा जा रहा है.
उइगर और अन्य अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के आरोप में अमेरिका ने चीन की 28 सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है.
हाल ही में डिटेंशन सेंटर से आई महिलाओं ने दावा किया था कि चीन उइगर मुस्लिम महिलाओं को इंजेक्शन देकर बांझ बना रहा है ताकि वह बच्चे नहीं पैदा कर सके और चीन में मुस्लिमों की संख्या नहीं बढ़े.  एक महिला ने बताया कि उन्हें बार बार इंजेक्शन दिया गया जिसके बाद हमारा पीरियड्स आना बंद हो गया. इसका मतलब साफ था हमें बांझ बनाया जा रहा था.
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि मुस्लिम महिलाओं को चीनी मर्दो के साथ सोने के लिए मजबूर किया जाता है और इसके लिए एक कार्यक्रम जोड़ी बनाओ और परिवार बनो भी चलाया जा रहा है. एक महिला ने बताया कि एक छोटे से कमरे में 50 महिलाओं को रखा जाता है और उन्हें खाने में सिर्फ मांस के कुछ टुकड़े मिलते है.