चोरी के लिए करता था प्लेन से यात्रा और नामी होटलों में मुकाम

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने एक ऐसे हाईप्रोफाइल चोर पर शिकंजा कसा है जो कि चोरी के लिए प्लेन से यात्रा करता था और पुणे के नामी गिरामी होटलों में मुकाम करता था। यहां वह दिन भर घूमकर बंद घरों की रेकी करता और रात में सेंधमारी करता। वाकड़ थाने की डीबी (डिटेक्शन ब्रान्च) ने अनिल मिश्री राजमर (36, निवासी बोदरी, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश) नामक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से सोने- चांदी के जेवर और लैपटॉप आदि आठ लाख रुपए का माल बरामद किया है।
इस बारे में वाकड़ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश माने ने जानकारी देते हुए बताया कि, 22 जुलाई को  माउली रेसिडेन्सी के एक फ्लैट में नौ तोला सोने के जेवर औऱ लैपटॉप चोरी की वारदात हुई। इसके बाद 25 जुलाई को थेरगांव की ओशियन मिडोज सोसायटी में एक और फ्लैट में सेंधमारी हुई और यहां से 137 ग्राम सोने के जेवरात चुरा लिए गए। इन दोनों वारदातों में 25 तोला सोने के जेवरात चुराए गए। वाकड़ थाने की डीबी की टीम गंभीरता से इन मामलों की छानबीन में जुट गई।
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर तीन अलग- अलग टीमों के जरिए जांच शुरू की। इस दौरान एक नामी होटल के वेटर ने एक ग्राहक की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दी। उसका सुराग ढूंढते हुए पुलिस टीम उत्तर प्रदेश पहुंच गई और जौनपुर से उक्त आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने दोनों वारदातें स्वीकार कर ली। उसे गिरफ्तार कर पिंपरी चिंचवड़ लाया गया और अदालत में पेश करने पर उसे 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया गया। उसके पास से आठ लाख के जेवरात और लैपटॉप बरामद किए गए।
वाकड़ डीबी के पुलिस उपनिरीक्षक हरीश माने के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अनिल शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ मुंबई के वालीव पुलिस थाने में तीन और पुणे के शिवाजीनगर पुलिस थाने में चार सेंधमारी के मामले दर्ज हैं। अनिल यूपी से पुणे प्लेन मस सवार होकर आता था और यहां पर तीन स चार दिन तक नामी- गिरामी होटलों में मुकाम करता। इस दौरान वह दिनभर बन्द घरों की रेकी करता और रात में वहां सेंधमारी करता। चुराए गए जेवरों का निपटारा यहीं पर करने के बाद पुनः प्लेन से यूपी लौट जाता। अंततः वह पुलिस के शिकंजे में आ ही गया।
पुलिस आयुक्त आयुक्त आर. के. पद्मनाभन, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, उपायुक्त सुधीर हिरेमठ, विनायक ढाकणे, सहायक आयुक्त श्रीकांत मोहिते के मार्गदर्शन में वाकड़ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश माने, उपनिरीक्षक हरीश माने, सिद्धनाथ बाबर, कर्मचारी विक्रम जगदाले, प्रशांत गिलबिले, नितीन गेंजगे, तात्यासाहेब शिंदे, बापूसाहेब धुमाल, बिभीषण कन्हेरकर, नितीन ढोरजे, जावेद पठाण, दीपक भोसले, प्रमोद भांडवलकर, भैरोबा यादव, विजय गंभीरे, शाम बाबा, विक्रम कुदल, प्रमोद कदम, सुरेश भोसले, नूतन कोंडे की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।