होटल में नौकरी के साथ साथ करते थे महंगी साइकिलों की चोरी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  होटल में वेटर और कुक की नौकरी के साथ साथ महंगी साइकलों की चोरी करनेवाले तीन लोगों को सांगवी पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। उनसे एक लाख 65 हजार रुपए की 22 महंगी रेसर साइकिलें बरामद की गई है। इस कार्रवाई से सांगवी पुलिस थाने में दर्ज चार और चिंचवड़ व देहूरोड पुलिस थाने में दर्ज एक- एक कुल छह साइकिल चोरी के मामले उजागर हुए हैं।
राजा सुशील रॉय (20, निवासी वाल्हेकरवाडी, चिंचवड, पुणे, मूल निवासी पश्चिम बंगाल), मंतोष माधव सरकार (26, निवासी वाल्हेकरवाडी, चिंचवड, पुणे, मूल निवासी पश्चिम बंगाल) और सजल मंतु बिसवास (26, निवासी निगडी, पुणे मूल निवासी पश्चिम बंगाल) ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं। इनमें से राजा रॉय और सजल बिसवास चिंचवड़ के एक होटल में बतौर वेटर और कुक के नौकरी करते हैं, ऐसा जांच में सामने आया है।
सांगवी पुलिस की टीम 12 सितंबर को पिंपले सौदागर परिसर में पेट्रोलिंग कर रही थी। यहां आयसीआयसीआय बैंक के सामने राजा रॉय साइकिल से जाते हुए दिखाई दिया। उसकी संदिग्ध हरकतों के चलते पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की। पहले तो वह टालमटोल करता रहा मगर सख्ती से पेश आने पर उसने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर काटे पुरम चौक से साइकिल चुराने की बात स्वीकारी। उसके पास से एक पक्कड़ और कटर भी बरामद किया गया।
इसके बाद पुलिस ने उसके दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया और उनसे चोरी की 22 साइकिलें बरामद की। इस कार्रवाई को सांगवी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर साबले, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) अजय भोसले, निरीक्षक श्रीकांत पाटील, यशवंत सालुंखे, कर्मचारी कैलास केंगले, सुरेश भोजणे, चंद्रकांत भिसे, नितीन दांडगे, शशिकांत देवकांत, दीपक पिसे, अनिल देवकर, नितीन खोपकर, विनायक देवकर, हेमंत गुत्तीकोंडा की टीम ने अंजाम दिया।