टोल प्लाजा पर मिली रसीद केवल टोल गेट को पार करने के लिए नहीं होती, इसका ‘इस’ तरह से भी करें इस्तेमाल, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली, 21 जनवरी – टोल नाके पर मिले रसीद का आप क्या करते है ? आपके लिए क्या जरुरी है यह यहां जानें।  नेशनल हाईवे से सफर के दौरान आपको मिली रसीद केवल टोल गेट को पार करने के लिए नहीं होती  है.

तो फिर यह किस लिए है ?

 

1. मेडिकल एमरजेंसी के समय आप रसीद की दूसरी तरफ दिए गए फ़ोन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।  आपके कॉल के 10 मिनट के अंदर एम्बुलेंस आ जाएगी।

2. अगर आपके वाहन में कोई दिक्कत आ गई है या वाहन का चक्का पंक्चर हो गया हो तो आप इसमें दिए गए  दूसरे नंबर पर कॉल कर सकते है और आपको 10 मिनट में मदद मिलेगी।

3. अगर आपकी गाडी का ईंधन खत्म हो गया है तो तुरंत आपको 5 या 10 लीटर पेट्रोल या डीजल उपलब्ध कराया जाएगा।  उपलब्ध कराये गए ईंधन के लिए आप पैसे देंगे तो ईंधन मिल जाएगा।

इन सभी सेवाओं के लिए आप जो टोल नाके पर पैसे देते है उसी में शामिल है. अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है और ऐसी स्थिति में आपलोगों को काफी परेशान होना पड़ता है.