ATM का इस्तेमाल करते वक़्त यह सावधानी बरते, अन्यथा

 

नई दिल्ली, 30 नवंबर 

डिजिटल बैंकिंग के ज़माने में है फिर भी कैश में लेनदेन करने वालों की संख्या काफी अधिक है।  बैंक में जमा रकम निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल किया जाता है।  एटीएम बैंकिंग सिस्टम की सबसे अच्छी सुविधा है। इसके बावजूद एटीएम धारक की लापरवाही, अज्ञानता की वजह से एटीएम की सुविधा ग्राहकों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।  साथ ही एटीएम के जरिये घटने वाली घटनाओं की संख्या भी काफी अधिक है।  इसके लिए एटीएम का इस्तेमाल करने वाले हमेशा किस बात की सावधानी रखे. आइये जानते है।

एटीएम मशीन का इस्तेमाल करने में हमेशा भीड़ वाली एटीएम का ही इस्तेमाल करे।  जहां ज्यादा भीड़ नहीं होती है वहां ठगे जाने की ज्यादा संभावना  रहती है।  एटीएम से पैसे निकालते वक़्त आसपास नज़र रखे।  कोई आप पर नज़र तो नहीं रख रहा है।  इसे सुनिश्चित कर ले।  एटीएम से पैसे निकालने के बाद मिलने वाली पर्ची को कही भी नहीं फेंके।  इस पर्ची का गलत इस्तेमाल हो सकता है।  एटीएम का काम पूरा होने के बाद हमेशा कैंसल बटन दबाये।  एटीएम से निकलते वक़्त कार्ड साथ में है या नहीं इसे सुनिश्चित कर ले।  जहां सीसीटीवी कैमरे, सिक्योरिटी गार्ड है उसी एटीएम का इस्तेमाल करे।  कैश निकालते वक़्त अंजान व्यक्ति की मदद न ले।  एटीएम से बाहर आने के बाद कैश गिन ले।  सार्वजनिक जगहों पर कभी भी कैश नहीं गिने।

आपके खाते से निकाली गई रकम का मैसेज आया हो लेकिन कैश न मिले तो तुरंत बैंक से इसकी शिकायत करे। अपना पिन नंबर किसी को बताये नहीं।  बैंक कभी भी आपका पिन नंबर, पासवर्ड नहीं मांगता है।  ऐसे में एसएमएस के जरिये इस संबंध पूछा जा रहा हो तो ऐसी कोई जानकारी नहीं दे।