अमेरिका 14 महीने के भीतर अफगानिस्तान से ‘वापस’ बुलाएगा अपनी सेना, तालिबान से हुआ ‘ऐतिहासिक’ समझौता

समाचार ऑनलाइन– कई सालों से अमेरिका और तालिबान के बीच की दुश्मनी आखिरकार दोस्ती में बदल गई है. दोनों देशों के बीच शनिवार को ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं. इस ऐतिहासिक पल के करीब 30 देश साक्षी बनें. यह समझौता कतर के दोहा में हुआ है.

ताजा खबर मिल रही है कि इस समझौते के अनुसार अमेरिका 14 महीने के भीतर अपनी सेना को  अफगानिस्तान से वापस बुला लेगा.

बता दें कि यूएसए-तालिबान शांति समझौते में भारत की तरफ से कतर में भारत के दूत पी कुमारन देश और सचिव हर्षवर्धन शामिल हुए थे. हर्षवर्धन शुक्रवार को काबुल पहुंचे थे और राष्ट्रपति अशरफ गनी को प्रधानमन्त्री मोदी का समर्थन लेटर सौंपा.