फेड की बेज बुक जारी होने के बीच अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद

न्यूयॉर्क, 5 सितम्बर (आईएएनएस)|  अमेरकी फेडरल रिजर्व द्वारा जारी की गई बेज बुक में देश की आर्थिक गतिविधियों में सकारात्मक रुख दर्शाए जाने के बीच बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज बुधवार को 237.45 अंकों यानी 0.91 फीसदी की मजबूती के साथ 26,355.47 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 31.51 अंकों यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 2,937.78 पर रहा।

नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 102.72 अंकों यानी 1.3 फीसदी की मजबूती के साथ 7,976.88 पर रहा।

11 प्रमुख एसएंडपी 500 सेक्टरों में बाजार बंद होने के समय मजबूती दर्ज की गई।

फेडरल रिजर्व द्वारा बुधवार दोपहर को जारी की गई बेज बुक के मुताबिक, अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में आर्थिक गतिविधि में वृद्धि हुई। आंकड़ों के अनुसार, 12 फेडरल रिजर्व जिलों में से 8 जिलों में मध्यम वृद्धि दर्ज की गई।

बेज बुक सभी 12 फेडरल रिजर्व जिलों की वर्तमान आर्थिक स्थिति पर अमेरिकी सेंट्रल बैंक द्वारा जारी की जाने वाली एक नियमित रिपोर्ट है। यह रिपोर्ट अनुसंधान रिपोर्ट्स और व्यावसायिक संपर्कों के साथ साक्षात्कार सहित विभिन्न स्रोतों से एकत्रित जानकारी के आधार पर तैयार की जाती है।