यूएस ओपन : पहले दौर में हारकर बाहर हुए प्रजनेश

न्यूयॉर्क (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुनेश्वरण को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के पहले दौर में रूस के डेनिल मेदवेदेव के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। वर्ल्ड नंबर-5 मेदवेदेव ने भारतीय खिलाड़ी को यहां सीधे सेटों में 6-4, 6-1, 6-2 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

‘ईएसपीएन’ के अनुसार, प्रजनेश ने मैच की शुरुआत आक्रामक की, लेकिन अपनी तेजी को कायम नहीं रख पाए। पहले सेट में दानों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारतीय खिलाड़ी ने पूरे मैच में 36 अनफोर्सड एरर किए।

मेदवेदेव का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने केवल 20 अनफोर्सड एरर किए। प्रजनेश अब चारों ग्रैंड स्लैम में खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी भी मुख्य ड्रॉ में जीत का इंतजार है।

इस जीत के बाद मेदवेदेव ने कहा, “पहला सेट प्रजनेश के लिए शानदार रहा। मुकाबला कड़ा था और मुझे खुशी है कि मैं पहले सेट को 6-4 से जीतने में कामयाब रहा। फिर उनका स्तर गिर गया जो ऐसे बड़े टूर्नामेंट में सामान्य है। मैंने पूरे मैच के दौरान अपना लय बनाए रखने की कोशिश की और यही चीज उसे सीखनी होगी।”

भारत के एक अन्य खिलाड़ी सुमित नागल को भी पहले दौर में स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर के खिलाफ हारकर प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा।