अमेरिका: वैंकूवर से सिडनी जा रही एयर कनाडा फ्लाइट आई टर्बुलेंस की चपेट में, 35 पैसेंजर्स घायल

– 36 हजार फीट की उंचाई पर हुआ हादसा, बड़ा घटना होने से टली

– 269 पैसेंजर्स और 15 क्रू मेंबर थे मौजूद

समाचार ऑनलाइन- आज अमेरिका में बहुत बड़ी हवाई घटना होने से बच गई है. गुरुवार को एयर कनाडा फ्लाइट (बोइंग 777-200) अमेरिका के वैंकूवर से सिडनी के लिए निकली थी. लेकिन टेक ऑफ़ के सिर्फ दो घंटे बाद ही फ्लाइट अचानक खतरनाक टर्बुलेंस के चपेट में आ गई. नतीजन फ्लाइट का बैलेंस बिगड़ने लगा. ऐसे में तेज झटकों के कारण लगभग 35 से अधिक पैसेंजर्स सिर और गर्दन पर हल्की सी चोंटे आईं हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जब दौरान यह हादसा हुआ तब फ्लाइट हवाई द्वीप के ऊपर 36 हजार फीट की ऊंचाई पर थी. इस फ्लाइट में कुल में 269 पैसेंजर्स और 15 क्रू मेंबर मौजूद थे।

इमरजेंसी लैंडिंग कराई

टर्बुलेंस के बाद पायलट ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए होनोलुलु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई. यहां पर जख्मी पैसेंजेर को जल्द ही प्राथमिक इलाज दिया गया. उक्त फ्लाइट में यात्रा कर रही एक पैसेंजेर मिशेल बैली ने बताया कि टर्बुलेंस की वजह से अचानक तेज झटके लगने से कई लोगों के सिर विमान की छत से टकराए गए. जिसके कर्ण उन्हें चोटें आई हैं.

उधर घटना पर संबंधित एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए बताया कि , ” पैसेंजर्स की सेफ्टी हमारी सबसे पहली जिम्मेदारी है. हमारे द्वारा घायल पैसेंजर्स की पूरी देखभाल की जा रही है.