उर्वशी रौतेला BIRTHDAY: सिर्फ 17 की उम्र तक कई ब्यूटी पेजेंट कर लिए थे अपने नाम, सनी देओल की बनी हीरोइन

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- बॉलीवुड की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का आज 26वां बर्थडे है. उनकी खूबसूरती और पर्सनैलिटी के लाखों-करोड़ों दीवाने हैं. हालाँकि अभी तक बॉलीवुड में उन्हें इतना सक्सेस नहीं मिल पाया है, जितना उन्हें मॉडलिंग और फैशन इंडस्ट्री में मिला है.

सिर्फ 26 साल की उम्र में उन्होंने कई ब्यूटी पेजेंट अपने नाम कर लिए हैं, जिनका हर एक लड़की सपना देखती है. आज उर्वशी के बर्थडे पर बताते हैं उनके करियर से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

उर्वशी का जन्म हरिद्वार में 25 फरवरी 1994 में हुआ था. उनकी माँ का नाम मीरा रौतेला और पिता का नाम मंवर सिंह रौतेला है. उर्वशी ने सेंट जोसेफ स्कूल और दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से पढ़ाई कीई.

1)उर्वशी जब 15 साल की थी, तब उन्हें पहला ब्रेक विल्स लाइफ स्टाइल इंडिया फैशन वीक के लिए मिला था.

2) उर्वशी ने साल 2009 में में मिस टीन इंडिया का टाइटल अपने नाम किया था. इसके बाद वे टीन मॉडल के रूप में लैक्मे फैशन वीक का हिस्सा बनी थीं. साथ ही अमेजन फैशन वीक पर रैंप वॉक किया.

3) इसके अलावा सिर्फ 17 साल की उम्र में उर्वशी को साल 2011 में इंडियन प्रिंसेस, मिस टूरिज्म वर्ल्ड और मिस एशियन सुपरमॉडल जैसे खिताबों से नवाजा गया. वहीं टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता.

4) बताया जाता है कि उर्वशी को इशकजादे फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन ब्यूटी पेजेंट के कारण वे प्रोजेक्ट साइन नहीं कर पाई.

5) साल 2012 में उर्वशी ने मिस यूनिर्स इंडिया अवार्ड जीता.

6) साल 2015 में एक बार फिर उर्वसी ने मिस यूनिवर्स का अवार्ड को अपने नाम कर लिया. बता दें कि दो बार मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतने वाली उर्वशी ऐसी पहली मॉडल बनीं.

7) साल 2015 मेंउर्वशी ने मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत को रेप्रेजेंट प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन वह सफल नही हो पाई.

8) बात दें कि ऊर्वशी ने एक्टर सनी देओल के साथ बॉलीवुड फिल्म सिंह साहब दी ग्रेट से डेब्यू किया था.