शहरी गरीब योजना से जुड़ेगे और ४४ हॉस्पिटल

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाईन – बेहतर इलाज का सपना देखने वालों के लिए मनपा भी लगातार कदम उठा रही है। मनपा द्वारा शहर के गरीब नागरिकों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक बड़ा फैसला किया है।

पुणे मनपा द्वारा शहर के गरीब नागरिकों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा अब 100 से अधिक हॉस्पिटलों में उपलब्ध होगी। फिलहाल शहर के 74 हॉस्पिटलों में यह स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है। इन हॉस्पिटलों की संख्या में और 44 नए हॉस्पिटलों को शामिल किया जाएगा। अतिरिक्त मनपा आयुक्त रुबल अग्रवाल ने यह जानकारी दी। हॉस्पिटलों की संख्या बढ़ाने से शहर के सभी हिस्सों में नागरिकों को इलाज कराना आसान होगा।

नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध लक्ष्य
शहर में एक लाख रुपए सालाना से कम इन्कम वाले नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तथा मनपा हॉस्पिटलों में उपलब्ध नहीं होने वाले इलाज प्राइवेट हॉस्पिटलों में उपलब्ध होने पर मनपा द्वारा शहर में केंद्र सरकार के सीजीएचएस दरों के अनुसार स्वास्थ्य सुविधा देने तैयार हॉस्पिटलों में दो लाख रुपए सालाना तक खर्च के इलाज पेशेंट ले सकते हैं। उसके लिए मनपा के पास थोड़ा शुल्क जमा कर इन नागरिकों को योजना में शामिल होना संभव होता है। इस योजना पर अमल करने मनपा द्वारा शहर के 74 हॉस्पिटलों के साथ समझौता किया गया है। मनपा द्वारा दिए जाने वाले पत्रों पर इन पेशेंटों को तय की गई रकम तक इलाज किए जाते हैं।

योजना का लाभ लेने वालों की संख्या 80 हजार
पिछले दस वर्षों में इस योजना का लाभ लेने वाले नागरिकों की संख्या करीब 80 हजार तक पहुंच गई है। पिछले वर्ष करीब 15 हजार नागरिक इस योजना के सदस्य बने हैं। लेकिन इस योजना में होने वाले 74 हॉस्पिटलों में से कुछ चुनिंदा हॉस्पिटलों मे अधिक संख्या में पेशेंट जाने से कुछ हॉस्पिटलों की मोनोपाली हो गई है। उन हॉस्पिटलों द्वारा बिलोें के नाम पर कई बार इस योजना के अंतर्गत मनपा को दी जाने वाली सुविधा बंद कराई जाएगी, यह बताकर धमकाया जाता है। इसलिए शहर के हर हिस्से में यह सुविधा देने मनपा द्वारा प्रयास जारी थे। इसके तहत अब शहर के और 44 हॉस्पिटलों ने इस योजना में शामिल होने की तैयारी दिखाने से उनको भी इस सूची में शामिल किया जाएगा। जिससे शहरी गरीब योजना के नागरिकों को इलाज हेतु 118 हॉस्पिटल उपलब्ध होने वाले है।