सांसद श्रीरंग बारणे का नागरी सम्मान

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – राष्ट्रवादी कांग्रेस के हाइकमान शरद पवार के पोते और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ को हराकर लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए श्रीरंग बारणे का पिंपरी चिंचवड शहर शिवसेना, महिला आघाडी और युवासेना की ओर से नागरी सम्मान किया गया। रविवार की शाम आकुर्डी में इसका शानदार समारोह संपन्न हुआ, जिसमें शिवसेना के साथ ही भाजपा व दूसरे दलों के नेताओं की भी मौजूदगी रही।
इस मौके पर क्रांतिवीर चापेकर स्मारक समिति के अध्यक्ष गिरीश प्रभुने, भाजपा के वरिष्ठ नेता मधू जोशी, वरिष्ठ मजदूर नेता मनोहर भिसे, विधायक गौतम चाबुकस्वार, शिवसेना के जिलाप्रमुख गजानन चिंचवडे, शहरप्रमुख योगेश बाबर, पूर्व नगरसेवक मधुकर बाबर, उर्मिला कालभोर, सरिता साने, अनिता तूतारे, नगरसेवक सचिन भोसले, अश्‍विनी चिंचवडे, राजेश वाबले समेत अन्य नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बारणे ने खुद को शिवसेना, भाजपा, रासपा, आरपीआय (अ), रयत क्रांति संगठन, शिवसंग्राम महायुती का सांसद बताकर कहा कि, उनकी जीत में शिवसेना से ज्यादा आरएसएस और महायुती के दूसरे दलों की भी हिस्सेदारी है। यह जीत मावल के हर कार्यकर्ता की जीत है। लोगों को मेरे काम पर यकीन था इसलिए मुझसे ज्यादा लोगों को मेरी जीत का विश्वास था। इस कार्यक्रम के में संयोजन में जिला प्रमुख गजानन चिंचवड, जिला संगठक शादान चौधरी, शहरप्रमुख योगेश बाबर, शहर संगठक उर्मिला कालभोर, तालुका प्रमुख राजू खांडभोर, पिंपरी विधानसभा प्रमुख नगरसेवक प्रमोद कुटे, चिंचवड विधानसभा प्रमुख अनंत को-हाले, विधानसभा संघटिका सरिता साने, अनिता तुतारे, शैला खंडागले, राजेश वाबले, धनाजी बारणे आदि ने हिस्सा लिया।