चिल्ला बॉर्डर पर हंगामा, पुलिस ने अनेक किसानों को हिरासत में लिया

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : किसान आंदोलन को लेकर गुरुवार को तीन बड़े मोड़ आए। एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, तो वहीं भाजपा मुख्यालय में तीन बड़े मंत्रियों की मंथन चली। इसके अलावा किसान संगठनों ने भी अपनी रणनीतिक के लिए कई बैठकें कीं। इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने दिल्ली से नोएडा आने वाले रस्ते को भी बंद कर दिया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद न सिर्फ किसानों को वहां से हटाया, बल्कि दिल्ली से नोएडा आने वाले रोड पर बैठे किसनों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस बसों में भर कर उन्हें ले गई है।  इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। बता दें कि किसान तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 17 दिन से चिल्ला बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। दरअसल,  भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के सैकड़ों किसान चिल्ला बॉर्डर पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे, तो हंगामा शुरू हो गया। पुलिस पहले से ही सतर्क थी। हंगामा करने वालों को उसने हिरासत में ले लिया और रोड खुलवा दिया।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों  के विरोध में किसानों के प्रदर्शन  का कई दिनों से प्रदर्शन जारी है। गतिरोध बना हुआ है। कोई भी अंतिम निर्णय नहीं निकल पाया है।