उप्र : ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर रोडवेज बस पलटी, 13 यात्री घायल

 

बांदा, 14 दिसंबर (आईएएनएस)| : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदा-टांडा राजमार्ग पर छापर गांव के पास शुक्रवार रात करीब नौ बजे राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर सड़क किनारे गहरी खंती में पलट गई, जिससे बस में सवार 13 सवारियां घायल हो गई हैं।

तिंदवारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को बताया, “शुक्रवार रात करीब नौ बजे बांदा-टांडा राजमार्ग में छापर गांव के पास उप्र राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस विपरीत दिशा से बिना लाइट जलाए आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने के बाद सड़क किनारे गहरी खंती में पलट गई, जिससे बस में सवार कम से कम 13 सवारियां घायल हो गई हैं।”

उन्होंने बताया, “सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को तिंदवारी के अस्पताल में भर्ती करवाया है। पांच की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रात में ही रेफर किया गया है।”

सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर घटना की जांच आरंभ कर दी गई है।